scorecardresearch
 

Tarot Horoscope (टैरो राशिफल) 21 जून 2022: कर्क राशि में यात्रा के योग, जानें क्या कहते हैं आपकी राशि के सितारे

21 June 2022 Tarot Horoscope (टैरो राशिफल) Today: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि कर्क राशि में जमीन जायदाद पर बड़े खर्च की संभावना है. आत्मविश्वास में कमी के चलते गलत फैसले ले सकते है. पैसों का लेन-देन सावधानी से करें. यात्रा के योग बन रहे हैं, जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी.

Advertisement
X
Tarot Horoscope (टैरो राशिफल) Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन
Tarot Horoscope (टैरो राशिफल) Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

मेष राशि: Two of cups
कार्यों में रुकावट आ सकती है. कार्य स्थल पर बार-बार खराब हो रही मशीनरी के लिए अपने कार्य स्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन कराने से लाभ होगा. संतान के विवाह प्रस्ताव आज आ सकते है.

वृषभ राशि: Page of pentacles
व्यापार विस्तार करने के लिए कर्ज की जरूरत होगी. भूमि भवन संबन्धित मामले आज सुलझ सकते है. संतान के सफल होने से मन प्रसन्न रहेगा. कार्य के प्रति समर्पित रहें लाभ होगा.

मिथुन राशि: Reverse of Queen of wands
दुःख का चिंतन न करना ही उसकी औषधी है. जो बित गया उसे एक सपने की तरह भुला दें. आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते है. संतो का सानिध्य प्राप्त होगा.

कर्क राशि: The hermit
जमीन जायदाद पर बड़े खर्च की संभावना है. आत्मविश्वास में कमी के चलते गलत फैसले ले सकते है. पैसों का लेन-देन सावधानी से करें. यात्रा के योग बन रहे हैं, जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी.

सिंह राशि: Ace of wands
शासन प्रशासन की अड़चने आज आ सकती है. जल्दबाजी में कोई कार्य न करें, सही समय का इंतजार करें. वाहन सुख संभव है. जीवन साथी के साथ समय व्यतीत होगा.

Advertisement

कन्या राशि: Queen of cups
स्वयं को अकेला महसूस करेंगे. किसी भी बात को सोच समझ कर जवाब दें. कार्यस्थल पर गलत आरोप लग सकते है, सतर्क रहें. माता-पिता से विवाद की स्थिति बन सकती है, शांत रहें.

तुला राशि: The star
पूर्व में लिए गए निर्णय बदलना पड़ेंगे. संतान के भविष्य के प्रति आज कुछ कठोर फैसले लेना होंगे. राजकार्य में अवरोध आएंगे पर अपने विवेक से उनको हटाने में सफल होंगे. आकस्मिक लाभ संभव है.

वृश्चिक राशि: Reverse of death
कई दिनों से सोच रहे मकान का सपना आज पूरा हो सकता है. झूठ बोलना परेशानी में ला सकता है. सहयोगी आप की कार्यशेैली पर सवाल उठा सकते है.

धनु राशि: The sun
नए वस्त्रों की प्राप्ति होगी. अपने वाक्य चातुर्य से सभी को प्रभावित करेंगे. अपनी जीवनशैली को बदलें लाभ होगा. निजी जिंदगी में दुसरों को प्रवेश न दें. कर्मचारियों से परेशान रहेंगे.

मकर राशि: Two of swords
जमीन जायदाद के लिए विवाद हो सकता है. विरोधी सक्रीय होंगे. समाज में कुछ लोग ऐसे भी है, जो आप की उन्नति नहीं देख सकते. पुराना रोग उभर सकता है. दिया हुआ पैसा वापस आने में अभी समय लगेगा.

कुंभ राशि: The fool
अपने कार्य को करवाने के लिए किसी से सिफारिश करनी पड़ेगी. मन पसंद भोजन की प्राप्ति होगी. माता के स्वास्थ में सुधार होगा. घर परिवार में शान्ति के लिए हनुमान जी की आराधना करें.

Advertisement

मीन राशि: Nine of pentacles
आप किसी का भला करने जाते है और स्थिति विपरीत हो जाती है, सतर्कता से काम करें. कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए बड़ों की राय जरुर लें. अपने जिद्धि व्यवहार के चलते आपसी संबंध बिगड़ सकते है.

 

Advertisement
Advertisement