मेष राशि: कार्यस्थल पर लोगों का भरपूर साथ मिलेगा. मन की बातों को किसी दूसरे के साथ शेयर न करें. धन प्राप्ति होगी.
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
वृष राशिः परेशानी से छुटकारा मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा. परिजन आपकी सहायता करेंगे. नए अवसर मिलेंगे. नौकरी में सफलता मिलेगी. आर्थिक प्रगति होगी. भाग्य साथ देगा.
उपाय- नारायण कवच का पाठ करें.
मिथुन राशिः आय के नए रास्ते खुलेंगे. शुभ समाचार मिलेगा और कार्यक्षेत्र में लोगों द्वारा मदद मिलेगी. जिस काम को आज किया उसका भविष्य में लाभ मिलेगा. कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें वरना हानि होगी.
उपाय- तुलसी में दीपक जलाएं
कर्क राशिः किसी खास व्यक्ति के सहयोग से आपके रुके हुए कार्य संपन्न हो सकते हैं. अपनी प्रतिभा व योग्यता से संबंधित रुचि पूर्ण कार्यों में समय व्यतीत करें. इससे आपको आत्मिक और मानसिक सुकून मिलेगा. कुछ समय आत्ममनन और चिंतन में भी जरूर व्यतीत करें.
उपाय- गौशला में दान करें.
सिंह राशिः कदम-कदम पर आपको सावधानी बरतने होगी. कुछ भी करने से पहले 2 से 3 बार सोचें. किसी भी नए कार्य की शुरुआत न करें. यात्रा करने से बचें. मन में आशा-निराशा के भाव उमड़ेंगे.
उपाय- ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें.
कन्या राशिः बिजनेस में फायदे मिलेंगे. किसी अजनबी व्यक्ति के जरिए लाभ मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा. आय के नए स्रोत मिलेंगे. काम से संबंधित जो तनाव महसूस हो रहा थी, दूर हो सकता है और उत्साह बढ़ सकता है.
उपाय- तुलसी का पत्र शालिग्राम पर अर्पित करें.
तुला राशिः जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. शुभ समाचार मिलेगा. भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें. मेहनत का फल आज मिलेगा. दिन अच्छा बीतेगा.
उपाय- पीले वस्त्र धारण करें
वृश्चिक राशिः मन में आशा-निराशा का भाव रहेंगे. क्रोध पर कंट्रोल करें और चिंता करने की बजाए समाधान खोजें. प्रयास करेंगे तो सफलता मिलेगी सिर्फ सोच विचार से नहीं. बातचीत में सौम्यता लाएं.
उपाय- विष्णु जी को शहद अर्पित करें.
धनु राशिः कर्ज में लेन-देन से बचें. व्यापारियों और नौकरीपेश के लिए दिन सामान्य रहेगा. अंजान व्यक्ति से सोच-समझकर ही मित्रता बढ़ाएं. फालतू के विवाद से दूर रहें. आपके द्वारा कही गई छोटी सी बात भी बड़े विवाद का रूप ले सकती है.
उपाय- विष्णु चालीसा का पाठ करें
मकर राशिः रुके हुए कार्य पूरे होंगे और शुभ समाचार मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. लाभ मिलेगा. घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. किस्मत साथ देगी. पार्टनर से एक-दूसरे के अवगुणों की चर्चा करते समय कठोर शब्दों का इस्तेमाल न करें.
उपाय- केले की वृक्ष की जड़ में दीपक जलाएं.
कुंभ राशिः आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. साहस बढ़ेगा और प्रयास में सफलता मिलेगी. नए की शुरुआत के लिए आज का दिन बेहतर है. शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें. सेहत से संबंधित कोई दिक्कत न होने के बाद भी किसी न किसी प्रकार की चिंता आपको महसूस होगी.
उपाय- अन्न का दान करें.
मीन राशिः आशाओं और इच्छाओं पर कंट्रोल करें. धनलाभ का योग है. कार्यों में सफलता मिलेगी. व्यवसाय में लाभ मिलेगा. दोस्तों से मदद मिलेगी. इच्छाओं पर नियंत्रण करें. सारे फैसले खुद ही लें. मीडिया और संपर्क सूत्रों का ज्यादा इस्तेमाल करें.
उपाय- भगवान विष्णु के समक्ष गाए के घी का दीपक जलाएं.