मेष (Aries):-
Cards:- The Fool
जीवन में कुछ नयापन आता नजर आ रहा हैं. ये नए दोस्त,नया काम नए रिश्ते या नई जगह पर जाना कुछ भी हो सकता हैं. यह बदलाव आपको नया जोश और उमंग महसूस करा सकता हैं. हो सकता हैं, कि अभी तक खुद के निर्णय लेने की क्षमता आपमें नहीं थी. पर अब आप स्वयं अपने निर्णय ले सकेंगे. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात नए प्रेम संबंध को जन्म दे सकती हैं. आपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए किसी नए कौशल से संबंधित शिक्षा प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में चल रही स्थिति, जो अभी तक आपको सफलता नहीं प्राप्त करने दे रही थी. उन चुनौतियों का सामना आप हिम्मत और साहस से कर सकेंगे. जीवन को नए सिरे से जीने का तरीका आपने सीख लिया है. आने वाले बदलाव के साथ खुद को और बेहतर बनाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. संतान की उच्च शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान के चयन कर रहे हैं.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपको किसी बड़ी परेशानी में डाल सकती हैं. रात के समय वाहन चलते समय सजग रहें.
आर्थिक स्थिति: कुछ नए धनप्राप्ति के साधन प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. धन का निवेश सोच समझकर करें.
रिश्ते: बड़ी बहन के साथ उनकी किसी मित्र की शादी में शामिल हो सकते हैं. पिता के साथ अपने रिश्ते में मजबूती ला सकते हैं.
-------
वृषभ (Taurus):-
Cards:- Five of pentacles
किसी नए कार्य में मिली असफलता ने आपके आत्मविश्वास को कम कर दिया है. आपकी कठिन मेहनत और ईमानदारी के बाद भी आप सफलता को हासिल नहीं कर पाएं. इस बात का आपको काफी दुःख हैं. जीवनसाथी की तबियत पहले से और खराब हो रही हैं. इस बात को लेकर चिंता बढ़ती ही जा रही हैं. जो भी कुछ अभी तक आपके जीवन में घटित होता आया हैं. उससे बाहर आने का प्रयास करेंगे. कार्यों को करने के तरीकों में बदलाव कर सकते हैं. कुछ नए अवसर जल्द ही प्राप्त हो सकते हैं. सही अवसरों का चयन कर कार्य को आगे ले जाने का प्रयास आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा. समय बहुत अनुकूल नहीं चल रहा हैं. कार्यों में अवरोध आ जा सकता हैं. किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में सभी जानकारियों को एकत्र कर सकते हैं. ना चाहते हुए भी किसी व्यक्ति से मतभेद हो सकते है. ईश्वर में विश्वास और श्रद्धा बढ़ती नजर आएगी.
स्वास्थ्य: गले में खराश और संक्रमण बढ़ने से बुखार आ सकता हैं. इस समय बाहर के खानपान और तले भुने खाने से थोड़ी दूरी बनाएं.
आर्थिक स्थिति: पूर्व में किसी धन निवेश डूब सकता है. जिससे काफी बड़ी धनराशि का नुकसान हो जाएगा.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ बढ़ती दूरियां रिश्तों को खराब कर रही हैं. बच्चों को लेकर दोनों काफी चिंतित हो रहे हैं.
-----
मिथुन (Gemini):-
Cards:- Nine of wands
मित्र के साथ व्यवसाय में साझेदारी किसी गलतफहमी के चलते टूटने की कगार पर आ गया हैं. खुद को इस स्थिति में अकेला महसूस कर रहे हैं. हालांकि आप दोनों के बीच की मित्रता काफी पुरानी है. फिर भी आपके बीच आई कुछ गलतफहमियों ने इस रिश्ते को नुकसान पहुंचा दिया है. दोनों ने व्यवसाय को अलग करने का फैसला ले लिया हैं. कुछ स्थितियां जीवन में ऐसी आने लगी हैं. जिसके कारण आप खुद को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे है. कार्य क्षेत्र में कुछ सहयोगियों ने ईर्ष्या के चलते उच्च अधिकारियों के पास आपकी शिकायत कर दी हैं. जिसके चलते आपको काफी परेशानी हो सकती है. उच्च अधिकारियों से इस विषय में बात करने का निर्णय कर सकते हैं. प्रिय के साथ विवाह का फैसला आपके प्रियजनों को पसंद नहीं होने से उनकी सहमति मिलने में समय लग सकता हैं. प्रिय के परिजन इस रिश्ते को जल्द ही विवाह बंधन में बंधने की इच्छा रखते हैं. जिसके चलते आप काफी दुविधा में पड़े हुए हैं.
स्वास्थ्य: किसी की मदद के चलते आपको चोट लगने की संभावना बन रही है. कोशिश करें कि बेकार ही किसी से न उलझे.
आर्थिक स्थिति: किसी से लिया कर्ज अभी चुकाने की स्थिति नहीं बन पा रही है. जिसके चलते आप अपने खर्चों को कम करने का प्रयास कर सकते हैं.
रिश्ते: मित्रों के साथ किसी रोमांचक यात्रा पर जा सकते हैं. जहां किसी नए व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती हैं.