scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 28 April 2025 Vrishabh (Taurus): किसी को दिया उधार वापस मिल सकता हैं, नकारात्मकाता से बचें

Tarot Rashifal 28 April 2025 Vrishabh (Taurus): किसी की बुरे वक्त की गई मदद आपको कार्य क्षेत्र में लाभ पहुंचाएगी. एक बड़े व्यक्ति के साथ अपने रिश्तों की सच्चाई को साझा कर उससे इन स्थितियों से बाहर निकलने का रास्ता मांग सकते हैं. नई नौकरी की प्राप्ति होती नजर आ सकती हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना से थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती हैं.

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

 वृषभ (Taurus):-
 Cards:- The High priestess 

दिल और दिमाग किसी कशमकश में फंसे हुए हो रहे हैं. किसी की बुरे वक्त की गई मदद आपको कार्य क्षेत्र में लाभ पहुंचाएगी. एक बड़े व्यक्ति के साथ अपने रिश्तों की सच्चाई को साझा कर उससे इन स्थितियों से बाहर निकलने का रास्ता मांग सकते हैं. नई नौकरी की प्राप्ति होती नजर आ सकती हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना से थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती हैं. जिस बड़े अवसर की प्रतीक्षा लम्बे समय  से चली आ रही हैं. उसके मिलने की संभावना बढ़ गई है. परिवार में आपके विवाह की बातें चलने से थोड़ा विचलित हो रहे है. प्रिय के साथ की विवाह की इच्छा परिजनों के सामने रखने से हिचकिचाहट हो सकती हैं. कार्य क्षेत्र में किसी बात लेकर सहयोगियों के साथ झड़प होने की स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते हैं. किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ बढ़ता तनाव कम कर सकते हैं. 

स्वास्थ्य: अपने बिगड़ते स्वास्थ्य की चिंता कर सकते हैं. पूर्व के किसी त्वचा रोग से राहत मिल सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति : किसी को दिया उधार वापस मिल सकता हैं. यदि कहीं आपके पैसों निवेशित हैं. तो वहां से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता हैं. 

रिश्ते: किसी नए रिश्ते में बंध सकते है. पुराने मित्रों के साथ मुलाकात हो सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement