वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Temperance
आपकी हर कार्य को धीरे-धीरे करने की आदत हैं. जिसके चलते कई बार कार्य को पूरा करने में काफी समय लग जाता हैं. धैर्य और संयम के साथ कार्यों को पूरा करने में अच्छा परिणाम प्राप्त हो सकता हैं. जिससे समय पर सभी कार्यों को पूरा हो सकेंगे. कार्य क्षेत्र में समय की कीमत समझे. कई बार जल्दबाजी से कार्य सही होने की जगह बिगड़ भी सकते है. यदि कोई भी कार्य जब तक धैर्य, शांति और आत्मविश्वास के साथ ना किया जाए. तो अच्छी सफलता प्राप्ति में संदेह हो सकता हैं. सहयोगियों के साथ मिलकर नई परियोजना पर कार्य कर सकते हैं. कार्य में आ रही बाधाओं का अपने धैर्य और संयम के साथ सामना करके सफलता की तरफ कदम बढ़ाएंगे. शीघ्रता से कोई भी निर्णय न लें. अन्यथा परिणाम प्रतिकूल होगा. किसी भी चीज को हद से ज्यादा अनदेखा करना भी नुकसान दे हो सकता है. जल्द ही किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह सभी परेशानियों से बाहर निकलने में मदद कर सकेगी. दूसरों के बहकावे में आकर अपने निर्णय को बदलना सही नहीं है. हो सकता हैं कि सामने वाले की मंशा आपका नुकसान कराने की हो.
स्वास्थ्य : लापरवाही के चलते छोटी सी स्वास्थ्य समस्या को काफी बढ़ा लिया है. रात में तेज गति से वहां ना चलाएं. दुर्घटना होने की संभावना बन रही है.
आर्थिक स्थिति: किसी की बातों में आकर अपरिचित व्यक्ति को उधार ना दें. हो सकता है, यह पैसा आपको वापस ही ना मिले. जीवनसाथी की फिजूलखर्ची से परेशान हो सकते हैं.
रिश्ते: विवाह प्रस्ताव पर निर्णय लेते समय जल्दबाजी न करें. पहले अच्छे से सभी जानकारी को लेना बेहतर रहेगा.