scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 26 February 2025 Singh(Leo): सिंह राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, लेनदेन में बरतें सावधानी

Tarot Rashifal 26 February 2025 Singh(Leo): किसी को पैसा उधार देने से पहले अच्छे से सोच विचार कर ले. अगर धनराशि ज्यादा है, तो बिना किसी लिखा पढ़ी के लेनदेन न करें.

Advertisement
X
Leo Horoscope
Leo Horoscope

सिंह (Leo):- Cards:-Seven of swords

मित्रता के रिश्ते में धोखा देने की नीयत आपके मन में आने लगी है. आपके मित्र का आप पर विश्वास आपको दोबारा सोचने पर मजबूर कर रहा है. मन में किसी कार्य को गलत ढंग से आगे बढ़ाने की इच्छा जागृति हो सकती है. अपनी सोच को सकारात्मक रखने का प्रयास करें. वक्त आपके प्रतिकूल है. किसी नए व्यक्ति से मित्रता करने से पूर्व उसके बारे में सारी जानकारी लेना बेहतर रहेगा. कोई आपको किसी साजिश का हिस्सा बना सकता है. किसी की बातों में आकर आप किसी गलत कार्य को अंजाम दे. ऐसी संभावना बनती नजर आ रही है. इस समय आपको काफी सावधान और सजग रहने की जरूरत है. आपके विरोधी इस फैसले को अपने पक्ष में करने के लिए अनैतिक तरीके अपना सकते है. वक्त अनुकूल है. किसी को पैसा उधार देने से पहले अच्छे से सोच विचार कर ले. अगर धनराशि ज्यादा है, तो बिना किसी लिखा पढ़ी के लेनदेन न करें.

Advertisement

आपके सहयोगी आपके किसी कार्य में आ रही रूकावटों से बाहर निकलने के लिए आपको गलत तरीके से समस्या का समाधान करने को कह रहे है. अपनी बुद्धि और विवेक के साथ अपने कार्यों में आ रही रूकावटों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. आपके कार्य क्षेत्र में आपका कोई सहयोगी आपके खिलाफ  अधिकारियों को बहकाने का प्रयास कर सकता है. सावधान रहिए और आस पास के वातावरण को समझने का प्रयास करें. अपनी आगे की योजनाओं को दूसरों के साथ साझा करने से बचिए. किसी को बिना मांगे कोई सलाह न दे. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना मिलने की उम्मीद नजर आ सकती है. 

स्वास्थ्य : कोई छोटी शल्य चिकित्सा हो सकती है. बिना चिकित्सीय परामर्श के कोई भी उपचार दूसरों की सलाह से न करें. 

आर्थिक स्थिति: किसी का उधार लेकर समय पर न चुकाने से आपकी साख खराब हो सकती है. परिवार में किसी की बीमारी पर हुआ खर्चा परेशान कर सकता है. 

रिश्ते : प्रेम संबंध में बातों को छुपाना काफी मुश्किल में डाल गया है. दूसरों से प्रिय के संबंध में कुछ बातें सुनने को मिल सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement