मीन (Pisces):-
Cards:- The Devil
अपने सहयोगियों के साथ किसी कार्य को लेकर हो रही बहस काफी बढ़ सकती हैं. जिससे कुछ लोगों की नाराजगी सहन करना पड़ सकती हैं. बार बार किसी बात को दोहराते रहना सामने वाले को चिढ़ा सकता हैं. जिसके चलते डांट भी पड़ सकती हैं. कार्य क्षेत्र में किसी पुरानी गलती के कारण किसी भी अच्छी परियोजना की जिम्मेदारी आपको नहीं सौंपी जा रही हैं. जिससे मन में कुंठा होने लगी हैं. उच्च अधिकारियों से उस गलती के लिए माफी मांगकर आगे ऐसी गलती न करने का आश्वासन दे सकते हैं. पारिवारिक जीवन में किसी बड़े व्यक्ति के कारण काफी अशांति हो सकती हैं. सभी लोग एक दूसरे के साथ अजनबियों का सा व्यवहार करने लगे हैं. इस बात से आपका मन काफी आहत हो सकता हैं. पिता या पिता तुल्य किसी व्यक्ति की बिगड़ती हुई तबियत चिंता का कारण बनी हुई हैं. जिसके चलते बार बार अस्पताल के चक्कर लग सकते हैं.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक रह सकता है. अपने जीवन को संतुलित करने का प्रयास करें. अत्यधिक मीठा खाने की आदत पर थोड़ी लगाम लगाए.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक रूप से खुद को मजबूत पाएंगे. धन का निवेश सोच समझकर करें. काफी समय से रुका हुआ धन अचानक से प्राप्त हो सकता है.
रिश्ते : रिश्ते प्रेम और विश्वास से बंधे होते है. आप इस बात को अच्छे से समझ सकेंगे. परिजनों की सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छे से करने का प्रयास कर सकते है.