scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 17 मई 2025: शनिवार के दिन तुला वालों को प्राप्त हो सकता है अच्छा वेतन, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 17 मई 2025: परिवार में नौकरी को लेकर चिंता बनी हुई हैं. काफी समय से कोई भी नौकरी ज्यादा समय तक नहीं चल पाने के कारण आत्मविश्वास भी डगमगाने लगा हैं. दोस्तों की तरक्की देखकर कभी कभी ईर्ष्या कर सकते हैं. जल्द ही किसी अच्छी नौकरी के प्राप्त होने की सूचना मिल सकती हैं.

Advertisement
X
Libra Tarot Horscope
Libra Tarot Horscope

तुला (Libra):-
Cards:- Two of wands 

विदेश में नौकरी या शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा लंबे समय से मन में हैं. कुछ नए अवसर प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. जिनसे आगे चलकर इस इच्छा को पूरा कर पाएं. परिवार में नौकरी को लेकर चिंता बनी हुई हैं. काफी समय से कोई भी नौकरी ज्यादा समय तक नहीं चल पाने के कारण आत्मविश्वास भी डगमगाने लगा हैं. दोस्तों की तरक्की देखकर कभी कभी ईर्ष्या कर सकते हैं. जल्द ही किसी अच्छी नौकरी के प्राप्त होने की सूचना मिल सकती हैं. अच्छा पद और अच्छा वेतन परिजनों को उत्साहित कर देगा. नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. कार्य क्षेत्र में किसी नए व्यक्ति का आगमन काफी सारे लोगों की पदोन्नति करवा सकता हैं. परिवार के साथ कही बाहर सैर सपाटे को जा सकते हैं. लंबे समय से आपका कोई करीबी बाहर विदेश में रह रहा था. उसके आगमन की सूचना आपके सपने के पूरे होने संभावना बढ़ा सकती हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: जरूरत से ज्यादा नींद आने को लेकर परेशानी हो सकती हैं. चिकित्सक ने व्यायाम और योगा करने की सलाह दी है. 

आर्थिक स्थिति: किसी को बुरे समय दिया गया उधार वापस मिल सकता हैं. छोटी छोटी बचत कर पैसे को जमा कर सकते हैं. 
 
रिश्ते: परिवार की कुछ महिला सदस्यों के साथ शॉपिंग पर जा सकते है. खर्चा करते समय सावधानी रखें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement