कुंभ (Aquarius):- Cards:- Queen of Cups
जिससे आप प्रेम करते आए हैं. अचानक से वो किसी अन्य के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहा हैं. ये व्यक्ति सामने वाले के अतीत से संबंधित हैं. समय इस रिश्ते से दूर जाने का है. बिना किसी बहस या विवाद के आपको सामने वाले से दूर जाना बेहतर होगा. कार्य क्षेत्र में अपने मेहनत और ईमानदारी के साथ किसी नए मुकाम को हासिल करने का प्रयास कर सकते हैं. आपकी किसी महिला सहयोगी से आपको मानसिक और भावनात्मक सहयोग मिल सकता हैं. नई नौकरी की प्राप्ति भी किसी महिला के सहयोग से हो सकती हैं. आपके किसी बड़ी परियोजना के प्राप्त करने के सभी प्रयास अब कामयाब होते नजर आ सकते हैं. जल्द ही कोई शुभ समाचार आपको प्राप्त होने की संभावना बन रही हैं. विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव मिल सकता हैं. ससुराल पक्ष से जुड़े किसी व्यक्ति से व्यवसाय में साझेदारी करने के प्रस्ताव से अचंभित होते नजर आ सकते हैं. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात अच्छे परिणाम लेकर आ सकती हैं. सहयोगियों के साथ किसी रोमांचक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन की सूचना से मन काफी प्रसन्न हो रहा हैं.
स्वास्थ्य: लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्या से निजात मिल सकती है. परिवार में किसी की तबीयत को लेकर परेशान हो रहे हैं.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी हो रही है. किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं.
रिश्ते: परिवार में किसी के विवाह की तैयारियां शुरू हो सकती हैं. प्रिय से मुलाकात हो सकती हैं.