वृश्चिक (Scorpio):-
Cards :- Four of swords
कभी कभी खुद को अकेला महसूस करना खुद के करीब होने जैसा लगता है. सभी से दूर रहकर खुद के साथ समय व्यतीत करना कई परेशानियों को अच्छे से समझने में सहायक हो सकता है. कुछ निर्णय ऐसे होते है. जिन्हें लेते समय सभी के बारे में सोचना पूरी तरह संभव नहीं हो पाता है. ऐसी किसी परिस्थिति में यदि आप किसी निर्णय लें पाने में असमर्थ महसूस कर रहे है. तो अभी अपने विचारों को थोड़ा विश्राम दे. विचारों की उथल पुथल मन की शांति को भंग कर सकता है विचारों को नियंत्रित करें . आसपास की परिस्थितियों का अवलोकन करके दोनों स्थितियों का आकलन करें. निष्पक्ष होकर सही निर्णय लेने का प्रयास करें. आपके द्वारा लिया गया निर्णय सही साबित होगा . इस पर विश्वास करें. व्यवसाय में थोड़ी उथल-पुथल चल सकती है . विचलित ना हो समस्या का निडरता से सामना करें. व्यवसाय को पुनः बेहतर गति देने का प्रयास करें. समस्या का जब कोई समाधान समझ नहीं आ रहा हो तो अपने अंतर्मन में झांक कर देखें. समस्या का समाधान मिल सकता है. अपने प्रयासों को तेज करें. स्वभाव में आ रहा आलसपन कार्यों के प्रति आपकी अरुचि बढ़ा सकता है.
स्वास्थ्य : इस समय स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना करें. जीवनसाथी की स्वास्थ्य समस्या में सुधार आ सकता है.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. धन निवेश सोच समझकर करें. दूसरों की देखा देखी धन को व्यर्थ चीजों में खर्च करना बेवकूफी हो सकती है.
रिश्ते : मतलबी लोगों से दूर रहने का प्रयास करें. मित्र के साथ किसी बात पर मतभेद हो सकता है. परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना बनती नजर आ रही है.