कुंभ (Aquarius):-
Cards :- The Sun
स्थितियों में बदलाव आता नजर आ सकता है. कोई ऐसा कार्य जिसके पूरे होने की संभावना ही नहीं थी. उसके पूरे होने के अवसर बन सकते हैं. अचानक से सभी कार्यों में सफलता मिलना मिलने लगेगी. नि:संतान दंपतियों को संतान प्राप्ति की सूचना मिल सकती हैं. जीवन में एक नई उमंग और उत्साह का संचार होता नजर आएगा. अच्छे कार्यों का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है. मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है. मित्रों के साथ किसी नई परियोजना पर कार्य कर सकते है. कार्यों से विश्राम लेकर परिवार से साथ यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते है. जल्द ही परिवार में किसी के विवाह के मांगलिक कार्य शुरू हो सकते है. बिना समझे किसी भी स्थिति में कोई कठोर निर्णय न लें. हो सकता है,कि जल्दबाजी में लिया कोई भी निर्णय आपके कार्यों को आगे चलकर प्रभावित कर दें. किसी दूसरे की बातों को इतना महत्व न दे. कि वो आपके ऊपर हावी ही हो जाएं.
स्वास्थ्य : छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याओं को छोड़कर स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता से अब निजात मिल सकती है. माता का स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो जाएगा.
आर्थिक स्थिति : अचानक से जीवन में आता हुआ बदलाव आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकता है. किसी को उधार दिया पैसा अब वापस मिलने की संभावना बन रही है.
रिश्ते : प्रेम संबंध में कुछ गलतफहमियों के कारण दूरियां आ गई थी. अब इस समस्या का निराकरण हो सकता हैं.