वृश्चिक (Scorpio):- Cards:- The Emperor
काफी समय से परिजनों के साथ रिश्ते खराब हो गए है. अब समय अनुकूल है. सभी के साथ अपने रिश्ते में सुधार लाइए. आपके पिता का अनुभव कार्य क्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त करने में काफी सहायक रहेगा. सफलता प्राप्त करने के लिए चुनौतियों के साथ कठिन परिश्रम करना ही पड़ेगा. किसी भी कार्य को जल्दबाजी में पूरा करने के प्रयास से मनचाही सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है. धैर्य और संयम आपके कार्यों को सफल बनाने के लिए आवश्यक है. आपकी आयु अधिक होने से परिजन विवाह को लेकर काफी चिंतित हो रहे है.
अच्छा विवाह प्रस्ताव अभी तक नहीं मिल पाने से आपके मन में चिंता हो सकती है. आ रहे विवाह प्रस्ताव में से किसी पर भी अभी आपने अपनी सहमति नहीं दी है. आप जिस भी कार्य या व्यवसाय को शुरू करने की सोच रखते है. उस कार्य की जवाबदारी स्वयं के कंधे पर रखिए. किसी और को अपने कार्यों की जिम्मेदारी न सौंपे. दूसरों के भरोसे किसी कार्य को पूरा करने में सावधानी रखिएगा. सामने आई किसी भी स्थिति में अपना आपा ना खोए.
स्वास्थ्य : क्रोध और तनाव के चलते अवसाद बढ़ता जा रहा है. जिद्द और क्रोध के चलते स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें.
आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में आए संकट से बाहर निकालने के लिए परिवार के बड़े बुजुर्ग की तरफ से अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. ससुराल पक्ष के साथ चार पहिया वाहन लेने की योजना बना सकते है.
रिश्ते : व्यवहार में नम्रता और सकारात्मकता लाएं. क्रोध और वाणी रिश्ते में गलतफहमी ला सकती है. माता पिता के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे.