scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 14 March 2025 Kark(Cancer): जानिए कैसा रहेगा कर्क राशि वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal 14 March 2025 Kark(Cancer): समय रहते विवाद को सुलझा लेना बेहतर होगा. अन्यथा आगे चलकर छोटा सा विवाद बड़े झगड़े में परिवर्तित हो सकता है. लोगों के साथ बात-बात पर उलझने की आदत में बदलाव करें.

Advertisement
X
Cancer Horoscope
Cancer Horoscope

कर्क (Cancer):- Cards:-Five of cups 

Advertisement

अपने परिजनों और जीवनसाथी के साथ का मजबूत जुड़ाव महसूस नहीं कर पा रहे हैं. इस वजह से  अपने मन के विचारों को साझा करने की कोशिश अभी तक कभी भी नहीं है. वर्तमान में कुछ स्थितियां ऐसी निर्मित हो चली है. जिसमें खुद को अकेला महसूस कर रहे है. कुछ समय से अपने मन के भीतर चल रहे संघर्ष से बाहर आना चाह रहे है, जो कुछ भी आपके मन को आहत कर रहा है. उससे दूर होने के लिए प्रयास कर सकते है. कुछ रिश्ते जीवन भर साथ रहते है. चाहे उनके साथ निभा पाना आपके लिए आसान नहीं होता, जो कुछ भी आपके मन या मस्तिष्क में चल रहा है. उसके बारे में सोच समझकर अन्य लोगों से बात करें. आपकी भावनाएं अलग लोगों के साथ अलग तरह की हो सकती है. इसलिए व्यवहार भी अलग हो सकता है. किसी बात के चलते कुछ लोगों के साथ आपके विवाद हो सकते है.

Advertisement

समय रहते विवाद को सुलझा लेना बेहतर होगा. अन्यथा आगे चलकर छोटा सा विवाद बड़े झगड़े में परिवर्तित हो सकता है. लोगों के साथ बात-बात पर उलझने की आदत में बदलाव करें. कार्य क्षेत्र में आपकी सफलता ने आपका महत्व और बढ़ा दिया है, जिससे कुछ पुराने सहयोगियों को आपसे ईर्ष्या होने लगी है. किसी की बात पर अपनी तुरंत प्रतिक्रिया न दे. पहले बात को समझने का प्रयास करें. 

स्वास्थ्य: पास में रहने वाले किसी गलत व्यक्ति के साथ किसी बात पर विरोध  महंगा पड़ सकता है. इस बात को लेकर सामने वाला आपको चोट पहुंचने की मंशा रख सकता है. 

आर्थिक स्थिति: किसी कार्य में लगा आपका पैसा अभी कही अटक गया है. जीवनसाथी की फिजूलखर्ची आपको तनाव देने लगी है. 

रिश्ते: पुरानी किसी बात पर जीवनसाथी से उलझ सकते है. मित्रों के साथ कहीं घूमने की योजना बना  सकते है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement