मकर (Capricorn):-
Cards:- Page of swords
दूसरे को लेकर अपने विचार पर अडिग रहना आपको जिद्दी बना सकता है. आपके स्वभाव की लापरवाही और जल्दबाजी न केवल आपको बल्कि किसी दूसरे को भी परेशानियों में डाल सकती हैं. आपके इसी स्वभाव के चलते लोग आपकी बातों को महत्वहीन समझने लगे हैं. इसका असर आपके कार्य क्षेत्र में भी पड़ने लगा है. आपके कार्य क्षेत्र में आपको काफी तनाव पूर्ण वातावरण में रहना पड़ताहैं. अपनी कुंठा को दूर करने के लिए आपने कई गलत व्यसनों को अपने जीवन में शामिल कर रखा है. अब इन व्यसनों को छोड़ने का प्रयास कर रहे है. साथ ही अपने तनावपूर्ण जीवन को सामान्य बनाने के लिए योगा और ध्यान का सहारा ले सकते है. हालांकि कार्य में आ रहे चुनौतियों को तो आप खत्म नहीं कर सकते. काफी समय से चले आ रहे किसी मुकदमे का फैसला आपके पक्ष में हो सकता हैं. इस मुकदमे के कारण काफी आर्थिक और सामाजिक नुकसान सहन करना पड़ा है. अब इस नुकसान से उभरने के लिए अपनी सोच को सकारात्मक और उपयोगी बनाने का प्रयास कर सकते हैं.
स्वास्थ्य: मानसिक तनाव के चलते रात को नींद न आने की समस्या शुरू हो सकती है. खानपान की अनियमितता पेट दर्द को बढ़ा सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है. पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि मिल सकती है.
रिश्ते: पति पत्नी के बीच के संबंध मधुर होते जाएंगे. किसी नए व्यक्ति के आगमन से परिवार में उत्साह का माहौल बना हुआ हैं.