वृषभ (Taurus):-
Cards :- Four of Pentacles
अतीत में हुई किसी परेशानी के चलते काफी आर्थिक हानि सहन करना पड़ी थी. जिससे अभी तक आप बाहर नही निकल पाए है. पैसों के किसी भी लेनदेन से खुद को दूर रखने का प्रयास करते आए है. अपने जीवन में संतुलन लाने का प्रयास करें. खर्च की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. अपने जीवन में धन कमाने के साथ अच्छी इज्जत भी बनाई हुई है. अपने फायदे को सबसे पहले रखते है.
धन का निवेश सोच समझकर करेंगे. स्वभाव में आ चुके अहंकार और दंभ के चलते आप दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते है. अपने व्यवहार में परिवर्तन लाइए. अहंकार आपके रिश्तों को खराब कर सकता है. व्यवसाय विस्तार के लिए किसी नई योजना पर कार्य कर सकते है. खुद को कार्य में व्यस्त रखकर अतीत की यादों से दूर रखने का प्रयास करते नजर आएंगे. व्यर्थ के खर्चे पर नियंत्रण रखें.
स्वास्थ्य : बचपन की किसी रोग के लक्षण फिर से दिखाई देने लगे है. किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श और उपचार ले सकते है. जल्दबाजी के चलते चोट लग सकती है.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक लाभ की स्थिति बन सकती है. धन कमाने के नए अवसर आ रहे है. किसी को पैसे देने से पहले अच्छे से सोच विचार कर ले. आमदनी से ज्यादा खर्च पर नियंत्रण रखें.
रिश्ते : पैसे के लालच के चलते रिश्ते को दरकिनार कर दिया. रिश्तों में कड़वाहट बढ़ सकती है. माता पिता के साथ किसी बात को लेकर काफी चर्चा हो सकती है.