वृषभ (Taurus):- Cards:- The Hermit
अपने गुस्सैल स्वभाव में बदलाव लाने की जरूरत महसूस कर रहे है. इस स्वभाव के चलते सबसे अलग से पड़ चुके है. आपके चिड़चिड़े व्यवहार के चलते सभी आपसे दूर रहने का प्रयास करते है. किसी विवाह उत्सव में आपको मनचाहे जीवनसाथी की तलाश पूरी होती नजर आ रही है. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात आपको अपने सपनों को पूरा करने की उम्मीद दे सकती है. लंबे समय से किसी के साथ चली आ रही साझेदारी किसी गलतफहमी के चलते खटास में आ गई है. सामने वाले के साथ अपने मतभेद सुलझाने की कोशिश कर सकते है.
हालांकि कुछ बातें सुधारने की स्थिति में नजर नहीं आ रही है. फिर भी प्रयास जारी है. किसी नए व्यवसाय को शुरू करने को लेकर जानकारी एकत्र कर सकते है. किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत को लेकर काफी चिंतित हो सकते है. परिवार में किसी के विवाह के लिए उपयुक्त प्रस्ताव के आने से उत्साह का वातावरण बना हुआ है.
स्वास्थ्य: नाक में हुए घाव के चलते बार खून निकलने की शिकायत बनी हुई है. गर्भवती महिलाओं के लिए मौसम का बदलाव थोड़ी परेशानी लेकर आएगा.
आर्थिक स्थिति: रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना बन रही है. बिना लिखापढ़ी के किसी को पैसा उधार न दे.
रिश्ते: किसी नए व्यक्ति के साथ मित्रता की शुरुआत कर सकते है. परिवार में किसी की शादी की तैयारियों का माहौल बना हुआ है.