कुंभ (Aquarius):- Cards:- Seven of swords
दिल और दिमाग में काफी विभ्रम की स्थिति बनी हुई है. आने वाले कुछ अवसर सिर्फ लुभावने होंगे या उसमें अच्छे लाभ भी प्राप्त होंगे. इस बात को लेकर काफी अधिक दुविधा है. किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ इस विषय पर चर्चा करना इस दुविधा से बाहर निकाल सकेगा. कार्य को करते समय आ रही परेशानी को गलत तरीके से दूर करने की कोशिश न करें. व्यवसाय में प्रतिद्वंदियों ने काफी कशमकश की स्थिति निर्मित कर दी है. जरा सी भी चूक काफी बड़ी आर्थिक संकट में डालने के लिए जिम्मेदार हो सकेगी. परिवार में आया नया व्यक्ति कुछ नए बदलाव लेकर आया है, जिस तरह वह सामने नजर आता है.
असल में उसकी असलियत उस पार ही है. सामने वाले की असलियत को पहचानने का प्रयास करें. मीठा बनकर वह आपके परिवार को लेकर अपनी गलत मंशा को पूरा न कर ले. लोगों को पहचानने का प्रयास करें. किसी पर भी अत्यधिक विश्वास कब आपके लिए परेशानी बन जाए. यह आप जान भी नहीं पाएंगे. आपके उच्च अधिकारियों का कुछ खास लोगों के प्रति झुकाव आपको काफी आहत कर सकता है.
स्वास्थ्य: हाथ में लगी चोट के चलते कार्य में बाधा आ सकती है. ऊंचाई पर चढ़ते उतरते समय विशेष सावधान रहें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से कुछ परेशानियां आ रही हैं. समय प्रतिकूल है. इस समय पैसों का लेन-देन ना करें.
रिश्ते: प्रिय की लंबे समय से मतभेद अब परेशान कर सकता है. सामने वाला अपनी भावनाओं को आपके सामने व्यक्त न करके आपको और अधिक उलझन में डालता जा रहा है.