scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 12 march 2025 mithun (Gemini): आर्थिक स्थिति अच्छी होगी, रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है

Tarot Rashifal 12 march 2025 mithun: जो बीत चुका है. उसे भूलकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. अपनी गलतियों के ईश्वर से माफी मांग सकते है. समाज सेवा से संबंधित संस्थानों से जुड़ सकते है. पूर्व में जिस रिश्ते में अपने व्यवहार के चलते कड़वाहट पैदा की थी. उसको अब पुनः सुधारने का प्रयास कर सकते है.

Advertisement
X
Tarot Rashifal
Tarot Rashifal

मिथुन (Gemini):-
Cards:- Death

कुछ नए अवसर आगे आते दिखाई दे रहे है. जीवन में अचानक से एक बड़ा बदलाव होने की संभावना बनने लगी है. आने वाला ये बदलाव शुरू में आपके जीवन में अच्छी खासी उथल पुथल मचा सकता है. पर कुछ समय बाद सब कुछ आपके अनुकूल होता नजर आएगा. ऐसे लोगों से दूर हो सकते है. जिनका मकसद आपको नुकसान पहुंचाने का रहा हो. कुछ पुराने मित्रों से संबंध पुनः बेहतर होंगे. प्रिय के साथ रिश्ता और मजबूत होगा. संतान को लेकर बनी हुई चिंता आपको तनाव दे रही है. जीवनसाथी के साथ अपने संबंध को सामान्य बनाने का प्रयास कर सकते है. कोई कीमती वस्तु जो काफी समय पूर्व खो चुकी थी.

Advertisement

उसके अचानक से मिलने से खुशी मिलेगी. बार बार आ रही कुछ छोटी छोटी परेशानियों से निजात मिलेगी. जो बीत चुका है. उसे भूलकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. अपनी गलतियों के ईश्वर से माफी मांग सकते है. समाज सेवा से संबंधित संस्थानों से जुड़ सकते है. पूर्व में जिस रिश्ते में अपने व्यवहार के चलते कड़वाहट पैदा की थी. उसको अब पुनः सुधारने का प्रयास कर सकते है. जल्द ही सभी स्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आएंगी. 

स्वास्थ्य: चर्म रोग से निजात पा सकते है. सिर के बालों के झड़ने की समस्या अब सुधार सकती है. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति अच्छी होती दिखाई दे रही है. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. 

रिश्ते:प्रेम संबंध और मजबूत हो रहा है. प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement