मेष (Aries):-
Cards:- The Hanged Man
अपनी संगत में बदलाव लाइए.सही लोगों का चयन अपने आस पास कीजिए.कुछ लोगों की वजह से होने वाले के लड़ाई झगड़े के कारण आपको काफी परेशान हो चुके है.इस सब परेशानियों और तनाव के चलते अब आप अपने व्यवहार में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं.कभी कभी सामने वाले की बातों को सुनकर प्रतिक्रिया करने की जगह चुप रहना बेहतर रहेगा. कुछ लोग आपको परेशान करने की मंशा से ही अर्नगल बातें करते हैं. उनका जवाब देने की जगह है चुप रहना चाहिए. कार्यक्षेत्र में आए नए बदलाव शुरू में परेशानी भरे हो सकते हैं. जल्द ही उन सभी तकनीक को सीख कर अपने लिए वातावरण को सरल बनाया जा सकता है.उच्च अधिकारियों के साथ इस समस्या के निवारण के लिए बात करने का प्रयास करेंगे. संतान की शिक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं.उसे भविष्य में किस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है. ये आप समझ नहीं पा रहे हैं.किसी बड़े की मदद लेकर अपनी संतान को समझने का प्रयास कर सकते हैं. कुछ लोग अपने मतलब के कार्यों में आपकी मदद लेकर आपका समय बर्बाद करने का प्रयास कर सकते हैं.अगर उस काम में आपको कोई फायदा है तभी आप उस काम को करने में अपनी रुचि दर्शाइए.
स्वास्थ्य: बदलते मौसम में सर्दी जुकाम लगातार बना हुआ है. जिसके चलते काफी सर दर्द हो सकता है.
आर्थिक स्थिति: माता से कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती है. किसी को दिया हुआ उधर वापस मिलने की उम्मीद नजर आ रही है.
रिश्ते: प्रिय के साथ कुछ अनबन हो सकती है.सामने वाला किसी भी बात को समझने का प्रयास करने को तैयार ही नहीं है.