scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 10 March 2025 Vrischik(Scorpio): जानिए कैसा रहेगा वृश्चिक वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal 10 March 2025 Vrischik(Scorpio): कार्य क्षेत्र में जातिवाद को लेकर पक्षपात बढ़ सकता है. नए उच्च अधिकारी का अपनी जाति के प्रति विशेष प्रेम बाकी लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है.

Advertisement
X
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक (Scorpio):- Cards:-Seven of wands 

जीवनसाथी को उसके परिजनों के पैसों का काफी घमंड होने से उसके व्यवहार में काफी बदलाव आने लगा है. बात-बात पर ताना मारने की उसकी आदत अब बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते रिश्ते में धीरे-धीरे दूरी आती अनुभव हो सकती है. कार्य क्षेत्र में जातिवाद को लेकर पक्षपात बढ़ सकता है. नए उच्च अधिकारी का अपनी जाति के प्रति विशेष प्रेम बाकी लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. सबके सामने किसी को भी अपमानित करने की उसकी आदत आपको इस नौकरी से इस्तीफा देने की सोच को मजबूत बना रही है.

ससुराल पक्ष में विवाह के किसी प्रस्ताव को लेकर विचार विमर्श चल रहा है. जिसमें आपकी भागीदारी भी हो सकती है. सबके सहयोग से किसी नए कार्य की शुरुआत कर चुके है. अब उसकी गति के तेज होने की उम्मीद कर रहे है. पैसों की कोई भी बचत न कर पाने की बात को लेकर पति पत्नी के बीच हुआ झगड़ा बढ़ गया है.

Advertisement

स्वास्थ्य: बदलते मौसम में त्वचा रोग होने की संभावना बढ़ गई है. खुद का बचाव तेज़ धूप से करें. 

आर्थिक स्थिति: आमदनी के बराबर खर्चे से बचत करना मुश्किल हो रहा है. अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे. 

रिश्ते: प्रिय से मुलाकात हो सकती है. किसी करीबी की तबीयत खराब होने की खबर चिंतित कर सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement