मकर (Capricorn):-
Cards:- Four of wands
नया वर्ष आपके लिए सुख और समृद्धि की बरसात लेकर आ रहा है.चार पहिया वाहन या नया घर खरीदने की योजना बन सकती है.अपने किसी मित्र के विवाह में शामिल होने को लेकर आप सभी मित्रों में अच्छा उत्साह है.सभी मित्र विवाह के इस मांगलिक कार्य को यादगार बनाने की तैयारियों में जुट गए है.नए कार्य को लेकर बनी योजना का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों द्वारा स्वीकार कर लिया गया है.संतान की गलत संगत ने परिवार का वातावरण परेशानी भरा कर दिया है. इस स्थिति को सुधारने के लिए संतान के साथ मित्रव्रत व्यवहार जरूरी होता है. किसी नई संपत्ति को खरीदने की काफी समय से योजना मन में बन रही थी . किसी न किसी परेशानी के चलते उस निर्णय पर अमल करना मुश्किल हो रहा था.अब आपकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है. धीमी गति से चलते हुए व्यवसाय में अचानक से काफी तेजी आई हुई दिखाई दे रही है. सभी कार्यों में सफलता मिलने लगेगी. आ रही सभी रुकावटें धीरे-धीरे सुलझती जाएगी . ऐसा लग रहा है. जैसे ईश्वर आपके कर्मों का फल अब देने जा रहे हैं. परिजनों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी पूरी करेंगे.
स्वास्थ्य : कार्य की अधिकता के चलते स्वास्थ्य में लापरवाही किसी परेशानी की तरफ ले जा सकती है. स्वास्थ्य से संबंधी किसी भी परेशानी को नजर अंदाज न करें.
आर्थिक स्थिति :पदोन्नति के साथ मिला वेतन वृद्धि आपकी आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकती है. व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें.
रिश्ते :परिजनों के साथ अच्छा समय भी बिताएंगे. संतान के प्रति लगाव बढ़ता हुआ नजर आ सकता है.