मेष (Aries):-
Cards :-Four of wands
प्रेम संबंध को विवाह में बदलने जा रहे है. परिजनों ने इस रिश्ते को सहमति दे दी है.जीवन में नया जोश, उमंग और उत्साह का संचार हो रहा है. जीवनसाथी के सहयोग से नए व्यवसाय को शुरू कर सकते है. किसी नए घर को खरीदने की इच्छा भी काफी समय से मन में चली आ रही है. अब ऐसा प्रतीत हो रहा है,जैसे की ये इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है.अपनी सोच में बदलाव लाकर कार्य शैली को और बेहतर कर सकते है. परिवार में किसी उत्सव की तैयारी हो सकती है. किसी नन्हे मेहमान के आगमन की खुशखबरी भी मिल सकती है. पारिवारिक वातावरण खुशनुमा और उत्साहित रह सकता है. कार्य क्षेत्र में आपकी मेहनत और परिश्रम को सराहा यहां जा सकता है. आप जीवन में संतुष्ट और खुश हैं.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक रह सकता है . काफी समय से चली आ रही किसी बीमारी से मुक्ति मिल रही है. जिससे चिंता दूर हो सकती है. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें.गर्भवती महिलाएं अपने खान-पान का ध्यान रखें.
आर्थिक स्थिति : साझेदारी में व्यवसाय अच्छा लाभ दे रहा सकता है .आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होती जा रही है. कार्य को समय पर पूरा करने के कारण उच्च अधिकारी पुरस्कृत कर सकते हैं.जिससे आर्थिक लाभ मिल सकता है.
रिश्ते : परिजनों के साथ कहीं यात्रा की योजना बना सकते हैं. भाई बहनों के साथ संबंध और मजबूत होंगे .अपने प्रिय के साथ संबंध में नवीनता आती हुई महसूस होगी .जीवनसाथी के साथ खुशनुमा वक्त व्यतीत कर सकते हैं.