वृश्चिक (Scorpio):- Cards:- The Fool
पूर्व में जो भी कुछ सहन करते आए है. अब उन स्थितियों से राहत मिल सकती हैं. एक नए विश्वास और आस्था के साथ जीवन की नई शुरुआत करने का प्रयास कर रहे है. पूर्व में प्रेम संबंध में कुछ खास मधुरता नहीं थी. आपकी भावनाओं का सामने वाले ने ज्यादातर मजाक उठाया है. किसी नए संबंध का आगमन जीवन में होता नजर आ सकता हैं. शुरू में थोड़ा वक्त लग सकता हैं,इस रिश्ते को स्वीकार करने में. बाद में सब कुछ अच्छा होता दिखाई दे सकता हैं. अपने ज्ञान का उपयोग लोगों की भलाई में कर सकते हैं. दूसरों की मदद करके सुकून मिल सकता हैं. ईर्ष्यालु प्रवृत्ति के लोगों से थोड़ा बचकर रहे. कौन कब अपना व्यवहार बदल दे. इसका भी ध्यान रखना चाहिए. किसी नए व्यवसाय को आगे बढ़ाने से पहले उसके सभी पहलुओं का अच्छे से अवलोकन करना चाहिए. यदि कोई जोखिमपूर्ण स्थिति बन सकती है. तो उससे बचाव के उपाय भी जानने चाहिए.
स्वास्थ्य: लापरवाह स्वभाव के चलते स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करते आए हैं. किसी छोटी सी बात का समय रहते इलाज न करना आपको परेशानी में डाल सकता है.
आर्थिक स्थिति: अचानक से कहीं से पुरस्कार या लॉटरी के रूप में धनराशि प्राप्त हो सकती है. उधार दिया हो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है.
रिश्ते: किसी नए रिश्ते की शुरूआत जल्द ही होती नजर आ रही है. किसी मित्र के घर किसी नए व्यक्ति से मुलाकात जल्द ही प्रेम संबंध में बदल सकती है.