कर्क (Cancer):- Cards:- Ace of Cups
चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थिति क्यों न हो. जल्द ही सब कुछ बेहतर होता नजर आ सकता हैं. इस समय बने रिश्ते लंबे और टिकाऊ साबित होंगे. यदि किसी रिश्ते या परिजनों से कोई संबंध टूटा हुआ है. तो समय उपयुक्त है. इस समय किया गया कार्य हर तरह की सफलता आपको दिलाएगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए ये समय सफलता को लेकर आ रहा है. नौकरी में पदोन्नति या नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं. विवाह के लिए प्रिय के सामने प्रस्ताव रख सकते है. आपको विश्वास है कि सामने वाले की स्वीकृति मिल सकती हैं. यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है. तो विश्वास रखिए,अच्छी सफलता मिल सकती हैं. नई मित्रता,नई संपत्ति या नए रिश्ते की शुरुआत होने की संभावना बन सकती हैं. ईश्वर ने जैसे आपके सभी क्षेत्रों में संतुलन और सफलता स्थापित करने की योजना बना रखी हो. किसी कार्य की सफलता सामने वाले के मन में ईर्ष्या उत्पन्न कर सकती हैं. इस बात को लेकर ज्यादा तनाव न करें.
स्वास्थ्य: त्वचा रोग हो सकता है. किसी गलत चीज के उपयोग के कारण चेहरे पर फुंसिया आ सकती है.
आर्थिक स्थिति: संतान के जन्म के बाद से आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार दिख सकता हैं. धन का निवेश सोच समझकर करें.
रिश्ते : कुछ अच्छे लोगों से मुलाकात जल्द ही व्यक्तिगत रूप से अच्छी मित्रता में तब्दील हो सकती हैं. अच्छे लोगों का साथ आगे अच्छे अवसर लाते है.