सिंह (Leo):-
Cards:- Ten of swords
लंबे समय से चली आ रही कठिन परिस्थितियों का अंत होने की संभावना बन रही है.इस प्रतिकूल समय ने आपको कई लोगों के असली चेहरे दिखाए.आपके विश्वास का फायदा कई लोगों ने उठाया हैं.ये अब आपको नजर आ सकता हैं.यह सब आपके सरल व्यक्तित्व के कारण हुआ है.इस घटना से आपको अच्छा खासा सबक मिला है.हालांकि पूर्व की कई घटनाओं ने आपको काफी हिम्मत और साहसी बनाने में मदद की हैं.लोगों को पहचानने और उनके साथ उन्हीं के अनुसार व्यवहार करना अब आप सीख रहे हैं.अब आपमें काफी समझदारी और दुनियादारी आ गई है.जल्द ही आपको काफी अच्छे अवसर मिल सकते हैं.आपको उन अवसरो को हासिल करने का पूरा प्रयास करना चाहिए.आपकी जिंदगी से ऐसे लोग और परिस्थिति धीरे धीरे खुद ही दूर होती जायेगी,जो आपके लिए भविष्य में परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं.आपके किसी रिश्ते में काफी लंबे समय खटास चली आ रही थी.आपने अब इस रिश्ते को सुधारने की सोची है.और आपकी मेहनत रंग भी लेकर आएगी ऐसा आपको पूर्ण विश्वास है.
स्वास्थ्य: किसी चीज से हुई एलर्जी के चलते काफी शरीर पर दाग हो सकते हैं. खानपान और नियमित दिनचर्या अपनाएं.
आर्थिक स्थिति: कर्ज की स्थिति बनी हुई है.पिता से व्यवसाय विस्तार के लिए आर्थिक मदद ले सकते हैं.
रिश्ते: कुछ लोगों के साथ मुलाकात अच्छा परिणाम लेकर आएगी.सामने वाले के साथ कुछ बेहतर काम करने की उम्मीद बन सकती हैं.