scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 07 मई 2025: कुंभ राशि वाले अपनी वाणी को सरल बनाएं, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 07 मई 2025: अपनी आंतरिक शक्ति और मन को स्थिरता से खुद को संतुलित करने का प्रयास कर सकते हैं.साधना और संतुलन जीवन में सफलता को लेकर आता है.जीवन में कुछ अच्छे बदलाव आते नजर आ सकते हैं.कुछ समस्याएं जो हमें सामने नजर आती है.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?

कुंभ (Aquarius):-
Cards :- The Hanged Man

अपनी आंतरिक शक्ति और मन को स्थिरता से खुद को संतुलित करने का प्रयास कर सकते हैं.साधना और संतुलन जीवन में सफलता को लेकर आता है.जीवन में कुछ अच्छे बदलाव आते नजर आ सकते हैं.कुछ समस्याएं जो हमें सामने नजर आती है.कई बार वो उतना मुश्किल नहीं होती हैं.हो सकता हैं, कि किसी परिस्थिति में समझौता करना पड़ें.अगर वह समझौता अगर भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित हो.तो उसे करने में कोई हर्ज नहीं है. किसी भी पुरानी गलती को लेकर कोसते ना रहे.जो बीत गया. उसे भूल कर आगे बढ़ाने में ही सभी की भलाई है. परिवार में किसी के विवाह को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है. आए हुए सभी प्रस्तावों में किसी एक प्रस्ताव पर निर्णय लेना मुश्किल हो रहा है.सभी परिजन मिलकर इस दुविधा का समाधान निकालने का प्रयास कर सकते हैं.अपनी वाणी को सरल बनाएं.क्रोध में भी अपशब्दों का प्रयोग न करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: चढ़ते उतरते समय पैर फिसलने के कारण चोट लगने की संभावना हो सकती है. बच्चों के स्वास्थ्य का इस मौसम में विशेष ख्याल रखें. 

आर्थिक स्थिति: किसी को दिया हो गया पैसा वापस मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.पूर्व में किए गए धन निवेश से अच्छा प्रतिफल मिलने की उम्मीद है.

रिश्ते: पति-पत्नी के बीच हनुमान बढ़ती जा रही है. दोनों के परिजन इस समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement