मीन (Pisces):-
Cards:- Justice
अपने अच्छे किए गए कार्यों को लेकर काफी उत्साहित हो सकते हैं.जल्द ही उनका अच्छा प्रतिफल आपको मिल सकता हैं.आने वाला समय जीवन में न्याय लेकर आ सकता है.यदि कोई प्रकरण न्यायालय में लंबे समय से विचाराधीन है. तो उस पर सुनवाई शीघ्र हो सकती हैं.फैसला आपके पक्ष में होगा या नहीं.यह आपके सही होने पर निर्भर करेगा. भूतकाल में किए गए अच्छे कार्यों का अच्छा प्रतिफल मिल सकता हैं. दूसरे की गलती होने पर क्रोध करने की जगह उसे एक दोबारा मौका देने का प्रयास करें.आपका एक कार्य उसके मन में आपकी छवि को अच्छा बनाएगा. हो सकता हैं,किसी कार्य को लेकर आप लापरवाही के चलते इतने बेखबर रहे की अवसर हाथ से निकल जाए. संतान प्राप्ति की कर रखने वाले दंपतियों के लिए शीघ्र ही शुभ संदेश आ सकता है.यह समय अपने मित्रों सहयोगियों और परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का है.सभी के साथ मिलकर कहीं भ्रमण पर जाने की योजना बना सकते हैं. हो सकता हैं,किसी कार्य को लेकर जिज्ञासा आपको सबक दे. थोड़ा कष्ट सहन करना पड़ सकता है. यदि किसी कार्य को करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.तो धैर्य ,सहनशीलता और अनुशासन को मूल मंत्र मानकर सावधानीपूर्वक आगे बढ़े .अपने अति आत्मविश्वास को काबू में रखें ,अन्यथा अच्छे अवसरों से खुद को वंचित होता पाएंगे.
स्वास्थ्य: इस समय स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपको बड़ी मुसीबत में फंसा सकती है. उचित खानपान और नियमित दिनचर्या को अपनाने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति: पूर्ण किए गए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है.किसी से पैसों का लेने देने करने सजगता और सावधानी आवश्यक है.
रिश्ते: परिजनों के साथ एक अच्छी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ विदेश यात्रा का योग बन रहा है.