scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 04 May2025 Kark(Cancer): कर्क राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानिए कैसा रहेगा दिन

Tarot Rashifal 04 May 2025 Kark(Cancer): पैसों की या किसी अन्य चीज की अति न करें. जो कुछ भी है, उसमें संतोष करने का प्रयास करें. आगे भविष्य की योजनाओं पर भी कार्य करें.

Advertisement
X
कर्क राशिफल
कर्क राशिफल


कर्क (Cancer):- Cards:- Temperance

धैर्य,संयम और एकाग्रता से कार्य पूरा करना आपके हित में होगा. अपने जल्दबाज और लापरवाह स्वभाव के चलते कभी भी कार्यों में मनचाही सफलता प्राप्त नहीं कर पाए हैं. अपने इस स्वभाव में बदलाव लाइए. कार्यों को पूरा करने में आ रही चुनौतियों का सामना शांत दिमाग से करें. अपने सीमा के अंदर रहकर अपने कार्यों को पूरा करें. साथ ही दूसरे को भी अपनी सीमा के अंदर न आने दें. जो बीत चुका है. उस पर अफसोस करने की जगह आगे उसी गलती का दोहराव न हो. इस बात का ध्यान रखा जाए. रिश्तों को सुधारने और बनाए रखने के लिए कई बार ऐसे समझौते भी करने पड़ सकते हैं. जो आपको ज्यादा खुशी न दे रहे हो. पैसों की या किसी अन्य चीज की अति न करें. जो कुछ भी है, उसमें संतोष करने का प्रयास करें. आगे भविष्य की योजनाओं पर भी कार्य करें. हो सकता हैं,कि किसी कारणवश घरेलू अंतर्विरोध एवं कलह का सामना भी करना पड़ जाएं. किसी भी स्थिति में अत्यधिक क्रोध से काबू नहीं पाया जा सकता हैं. व्यवहार में नम्रता और संयम सभी स्थितियों से आसानी से बाहर निकलने में सहायक रहेगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य: खानपान में असंतुलन और मीठे का अत्यधिक सेवन मधुमेह होने की आशंका को बढ़ा सकता हैं. जीवन में संतुलन लाने का प्रयास करें. 

आर्थिक स्थिति: किसी महिला के साथ रिश्ते के चलते आर्थिक नुकसान के साथ मानहानि की भी संभावना हैं. अपने धन को सही ढंग से खर्च करें. 

रिश्ते: प्रिय के साथ बढ़ती गलतफहमियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आपसी बातचीत कर इस रिश्ते को सुधारने का प्रयास करें. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement