scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 03 May 2025 Tula(Libra): तुला वालों का बढ़ा सकता है कर्ज, खर्चो पर नियंत्रण रखें

Tarot Rashifal 03 May 2025 Tula: आगे बढ़ने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. पर उनसे डर कर कदम पीछे नहीं हटाए जाते. लोगों पर विश्वास सोच समझकर करें. जरूरत से ज्यादा किसी के लिए न करें.

Advertisement
X
Libra Tarot Horscope
Libra Tarot Horscope

तुला (Libra):- Cards:- Eight of swords

प्रिय की बातों में आकर लिए गए फैसले से परिजनों की नाराजगी बढ़ सकती हैं. सभी परिजन आपके इस फैसले से काफी असंतुष्ट हैं. आपके अतीत की कुछ दुखद घटनाओं को परिजन भी तक भूल नहीं पाए है. आप स्वयं भी पूर्व में घटित कुछ घटनाओं को यादों से बाहर नहीं निकल पाए है. किसी ने आपके व्यवसाय को काफी नुकसान पहुंचाया हैं. लोगों पर विश्वास करने से अब डर लगने लगा हैं. आंखों पर बंधी डर की पट्टी को खोल कर सामने की परिस्थितियों का सामना करें. आप कमजोर नहीं हैं. अपने अंदर के आत्म विश्वास और प्रेम को पुनः ऊपर उठाने का प्रयास आपके मनोबल में वृद्धि कर सकता है. अपने हिम्मत और साहस से आगे बढ़ने के लिए कमर कस ली. जीत आपकी ही होगी. इस बात पर पूर्ण विश्वास करें. कही भी यदि डर मन पर हावी होने लगे. तो अपने ईश्वर पर अपने भरोसे को और मजबूत बनाने का प्रयास करें. आगे बढ़ने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. पर उनसे डर कर कदम पीछे नहीं हटाए जाते. लोगों पर विश्वास सोच समझकर करें. जरूरत से ज्यादा किसी के लिए न करें. सभी के साथ अपनी निजी बातों का साझा ना करें. थोड़ी निजता बनाएं रखें. 

Advertisement

स्वास्थ्य : चढ़ते उतरते समय सावधानी रखें. चोट लग सकती हैं. आंखों में पानी निकलने की समस्या हो सकती हैं. ध्यान रखें. किसी भी तरह की लापरवाही आंखों की रोशनी को प्रभावित कर सकती है. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से खुद को मजबूत बनाने के सभी प्रयास कर सकते हैं. कर्ज की अधिकता रह सकती हैं. व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण रखें. 

रिश्ते: लोगों पर विश्वास सोच समझकर करें. परिवार में कलह बढ़ता जा सकता हैं. सभी लोगों से दूरी बना सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement