सिंह (Leo):- Cards:- Nine of swords
आप अपने रिश्ते को लेकर थोड़े समय से असमंजस्य की स्थिति में हैं. सामने वाले के मन मे क्या चल रहा हैं. इस बात को समझने के प्रयास विफल हो रहे है. जिसके चलते आपके विचारों में काफी अधिक नकारात्मकता आने लगी हैं. इस कारण एक छोटी सी बात को आपने काफी बड़ी समस्या में तबदील कर दिया. आपके इस बदले व्यवहार के चलते आपका प्रिय अभी बात नहीं कर रहे हैं. आपको अपने विचारों को सकारात्मक बनके अपनी समस्या को सुलझाना है. आपके संबंधों में आपको स्वयं ही सुधार होता दिखाई देने लगेगा. आपके विचारों में बहुत अधिक उथल पुथल चल रही हैं. आपकी कोई समस्या अब खत्म होने के नजदीक हैं. आगे अच्छे अवसर आएंगे पर आपको ध्यान रखना हैं, कि किसी भी परेशानी का समय रहते ही समाधान प्राप्त कर लें. आपके कार्य में यदि कोई समस्या काफी समय से बनी हुई हैं. तो किसी बड़े व्यक्ति से परामर्श करके समस्या सुलझाए. कोशिश करेंगे तो सभी स्थितियां सही होती जाएंगी.
स्वास्थ्य :हृदय संबंधी रोग होने की संभावना बन रही है. किसी बड़े चिकित्सक से सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते है. व्यर्थ के खर्चे से परेशानी हो सकती है.
रिश्ते: कुछ रिश्तों की असलियत सामने आने से मन काफी आहत है. परिजनों के साथ वक्त बिताएंगे.