scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 31 July (Libra): नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है, जानें क्या है आपका लकी नंबर

नौकरी की तलाश में जुटे युवकों को सफलता मिल सकती है. आपको किसी बड़ी कंपनी की तरफ से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. आज किसी नए सेक्टर में जाने का मन भी बना सकते हैं. नौकरी बदलने का फैसला लेते समय नफा नुकसान पर गंभीरता से गौर करें और किसी वरिष्ठ की सलाह जरूर लें.

Advertisement
X
जानें कैसा रहेगा तुला राशिवालों का आज का दिन
जानें कैसा रहेगा तुला राशिवालों का आज का दिन

तुला (King of swords)

कार्यक्षेत्र
आज के दिन आपके काम से खुश होकर प्रबंधन आपको बड़ा पद दे सकता है. नौकरी की तलाश में जुटे युवकों को सफलता मिल सकती है. आपको किसी बड़ी कंपनी की तरफ से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. आज किसी नए सेक्टर में जाने का मन भी बना सकते हैं. नौकरी बदलने का फैसला लेते समय नफा नुकसान पर गंभीरता से गौर करें और किसी वरिष्ठ की सलाह जरूर लें. नए बिजनेस का मार्ग खुलेगा. पुराने कारोबार में भी विस्तार का योग है. विदेशी कारोबार से जुड़े जातकों को लिए नतीजे सामान्य रहेंगे.

आर्थिक

सरकारी क्षेत्र से भी आर्थिक लाभ होगा. आमदनी बढ़ने की वजह से आप बचत करने में सफल होंगे. आप जमीन या मकान जैसी स्थायी संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. लंबे समय के लिए किए गए निवेश से आपको फायदा होगा. पैतृक संपत्ति का सुख प्राप्त होगा. दोपहर के बाद भौतिक सुखों का पूर्ण लाभ मिलेगा. किसी मनचाही वस्तु को ख़रीद सकते है .

Advertisement


पारिवारिक
पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन कुछ वाद विवाद ला सकता है. कोशिश करें की बहुत छोटी बातों पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचे. आज किसी मांगलिक कार्य की चर्चा हो सकती है. घर के बड़े आपके हर काम को सराह सकते है. घर के फैसलों में आपि एहम भूमिका रहेगी. शादीशुदा जीवन में एक दूसरे का सहयोग मिलेगा. लेकिन जीवन साथी के स्वस्थ्य की चिंता रह सकती है.

प्रेम सम्बंध

आज का दिन लवमेट के बीच मतभेद उत्पन्न हो सकता है. दोनों के दरमियान मनमुटाव जैसी स्थिति बनी रहेगी. लंबे समय से चल रहे रिश्ते में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. आपस में लड़ाई झगड़े के योग हैं. किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से एक दूसरे पर शक होगा और लवमेट के बीच दूरियां आ सकती हैं. अच्छा होगा अगर अपने प्यार पर भरोसा करें और किसी बाहरी को अपने रिश्ते में दखलंदाजी नहीं करने दें. इस दौरान आपको अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखना होगा.

स्वास्थ्य

लंबी यात्राओं से बचना होगा. ऐसी यात्राओं के दौरान सावधान रहें. ड्राइविंग के दौरान विशेषकर सतर्कता रखनी जरूरी है. आने जाने में जल्दबाजी नहीं दिखाएं. आज के दिन कुछ लोगों को रक्त विकार संबंधी परेशानियां हो सकती हैं.


उपाय: भगवान श्री भैरव जी की चालीसा का पाठ करें.

Advertisement

शुभ रंग : गहरा हरा

शुभ अंक : 2
 

 

Advertisement
Advertisement