scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

क्या राहुल के भी आएंगे अच्छे दिन? जानिए क्या कहती है कुंडली

क्या राहुल के भी आएंगे अच्छे दिन? जानिए क्या कहती है कुंडली
  • 1/10
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अब तक खास नहीं कर पाई है. 2018 के विधानसभा चुनावों की बड़ी जीत से जगीं उम्मीदें लोकसभा चुनाव में बेअसर हो गईं. इसके बाद राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है और वो अपनी इस बात पर डटे हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में क्या यह माना जाए कि उनकी राजनीति का चक्र यहां पूर्ण हो रहा है. या अभी  उनकी राजनीति के नए कैनवास भरने वाले हैं. इसका विश्लेषण किया है ज्योतिषाचार्य डॉ अरुणेश कुमार शर्मा ने-
क्या राहुल के भी आएंगे अच्छे दिन? जानिए क्या कहती है कुंडली
  • 2/10
ज्योतिषाचार्य डॉ अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार राजनीति में राहुल का गांधी का दौर आना अभी शेष है. अब तक वे पार्टी और परिवार के दबाव में राजनीति करते आए हैं. अब वे एक प्रभावशाली राजनेता के रूप में आगे बढ़ेंगे. राहुल गांधी की वर्तमान में योगकारक राहु की दशा चल रही है. यह अप्रैल 2019 से ही आरंभ हुई है. यह उन्हें अप्रत्याशित घटनाक्रमों से गुजारने के साथ-साथ महत्वपूर्ण सफलताएं भी देगी.
क्या राहुल के भी आएंगे अच्छे दिन? जानिए क्या कहती है कुंडली
  • 3/10
उपलब्ध जानकारी के अनुसार राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली में हुआ. तुला लग्न और धनु राशि की कुंडली में राहु से पहले उनकी कष्टप्रद मंगल की दशा चल रही थी. अप्रैल 2012 से अप्रैल 2019 तक उनका राजनीतिक सफल प्रभावशाली नहीं रहा. इसी के प्रभाव में लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद पार्टी को जीत नहीं दिलवा सके.
(Getty Image)
Advertisement
क्या राहुल के भी आएंगे अच्छे दिन? जानिए क्या कहती है कुंडली
  • 4/10
स्वयं के नक्षत्र शतभिषा में उपस्थित तुला लग्न की कुंडली में योगकारक राहु उनकी राजनीति को अब आगे अनुकूल परिणामों की राह खोलने का संकेत कर रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है 2019 के लोकसभा चुनाव की हार राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की अंतिम बड़ी हार है. यहां से आगे जो भी चुनाव उनके नेतृत्व में लड़े जाएंगे. उनमें स्वयं राहुल गांधी और उनकी पार्टी अच्छा करेगी.
क्या राहुल के भी आएंगे अच्छे दिन? जानिए क्या कहती है कुंडली
  • 5/10
कहा जा सकता है कि भारतीय राजनीति में जल्द ही राहुल गांधी 2.0 देखने को मिल सकता है. विशेषतः वर्ष 2020 में उनका आत्मविश्वास, प्रदर्शन और जनसमर्थन अप्रत्याशित रूप से बढ़ सकता है. कारण, योगकारक राहु का अंक 4 कांग्रेस पार्टी के लिए हितकर भी है. जो 2020 में कांग्रेस के लिए प्रभावशाली समय बना रहा है.
क्या राहुल के भी आएंगे अच्छे दिन? जानिए क्या कहती है कुंडली
  • 6/10
राहुल गांधी की कुंडली को समझें तो उन्हें कांग्रेस के नेतृत्वकर्ता की भूमिका में रहना चाहिए हालांकि संगठनात्मक जिम्मेदारी में अधिक नहीं उलझना चाहिए. कारण सप्तम स्थान का नीचराशिस्थ शनि और चंद्रराशि से सप्तम में सूर्य-मंगल की उपस्थिति इस ओर संकेत करती है.
क्या राहुल के भी आएंगे अच्छे दिन? जानिए क्या कहती है कुंडली
  • 7/10
राहुल गांधी को सिग्नेचर हिन्दी में ही करने को प्राथमिकता देनी चाहिए. साथ ही राहु के छाया ग्रह होने के नाते सुबह और शाम के समय सर्वाधिक सक्रियता दिखाना चाहिए. कारण, इस समय व्यक्ति की छाया सर्वाधिक लंबी बनती है. उन्हें वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा को महत्व प्रदान कर बड़ा शयन कक्ष घर में उपयोग में लाना चाहिए.
क्या राहुल के भी आएंगे अच्छे दिन? जानिए क्या कहती है कुंडली
  • 8/10
राहुल की राहु की महादशा 18 वर्ष रहेगी. 2037 तक इसका प्रभाव रहेगा. इसमें भी 2021 का तक समय विशेष प्रभावशाली है. अर्थात् 2021 तक उनका प्रदर्शन संघर्ष के बावजूद सराहनीय रहेगा.
क्या राहुल के भी आएंगे अच्छे दिन? जानिए क्या कहती है कुंडली
  • 9/10
यहां यह भी ध्यान देना होगा कि अप्रैल 2019 के मध्य से लोकसभा चुनाव में उनका प्रभाव अधिक गंभीर और असरदार लगने लगा था. इस कारण निश्चित ही भाजपा और नरेंद्र मोदी के विशाल जीत के बावजूद राहुल गांधी भारतीय जनमानस में एक गंभीर जवाबदेह और प्रिय नेता की छबि बनाने में सफल रहे.
Advertisement
क्या राहुल के भी आएंगे अच्छे दिन? जानिए क्या कहती है कुंडली
  • 10/10

कांग्रेस और राहुल के नामों की राशि पर विचार किया जाए तो यह दोनों एक दूसरे के लिए हितकर और प्रभावशाली हैं. नामों से क्रमशः मिथुन और तुला में नवम पंचक का योग है. ये दोनों एक दूसरे के लिए त्रिकोण की राशि हैं. त्रिकोण राशियां आपस में विशेष योगकारक मानी जाती हैं.
Advertisement
Advertisement