रसोईघर में राशि अनुसार क्या रखें कि आपको किस्मत का साथ मिलने लगे. आइए जानते हैं...
मेष राशि- आपकी रसोई से आपका स्वास्थ्य नियंत्रित होता है.
अतः रसोई घर में हमेशा चूल्हे को साफ़ सुथरा और सही दिशा में रखें.
रसोई में किसी कांच के बर्तन में पानी जरूर भरकर रखें.
वृष राशि- आपकी रसोई से आपकी संपत्ति नियंत्रित होती है.
अतः रसोई घर में बर्तन हमेशा ठीक तरीके से ही रखें .
रसोई में किसी कांच के बर्तन में गुड़ भरकर रखें.
मिथुन राशि- आपकी रसोई से आपका करियर नियंत्रित होता है.
अतः रसोई घर में प्रकाश की सही व्यवस्था करें .
रसोई में हरे पत्तों वाला छोटा सा पौधा लगायें .
कर्क राशि- आपका स्वभाव और आपकी वाणी आपकी रसोई से नियंत्रित होती है.
स्वभाव की बेहतरी के लिए रसोई में प्राकृतिक प्रकाश की व्यवस्था जरूर करें.
अपनी रसोई में कोई न कोई चांदी का बर्तन जरूर रखें.
सिंह राशि- आपकी जिन्दगी और उन्नति रसोई से नियंत्रित होती है.
उन्नति के लिए रसोई का रंग थोडा चमकदार रखें .
अपनी रसोई में ताम्बे के बर्तन जरूर रखें .
कन्या राशि- आपकी यात्रायें और आपके सम्बन्ध रसोई से नियंत्रित होते हैं.
सुखद यात्राओं और अच्छे रिश्तों के लिए रसोई को हमेशा साफ़-सुथरा रखें .
अपनी रसोई में ढेर सारी सब्जियां जरूर रखें .
तुला राशि- आपकी आय और व्यय, आपकी रसोई से नियंत्रित होते हैं .
रसोई में चाक़ू और कांटे-छुरियाँ हमेशा ढंककर रखें .
अपनी रसोई में मिट्टी का कोई न कोई बर्तन जरूर रखें.
वृश्चिक राशि- आपकी नौकरी पूरी तरह आपकी रसोई पर निर्भर करती है.
रसोई में बासी खाना न रखें , और जूठे बर्तन भी न रखें.
अपनी रसोई में कांच के बर्तन में गुड़ भरकर जरूर रखें .
धनु राशि- आपका भाग्य आपकी रसोई से नियंत्रित होता है.
रसोई में कूड़ा-पात्र बिलकुल न रखें .
अपनी रसोई में कोई सुगंध फ़ैलाने वाली चीज़ जरूर रखें.
मकर राशि- आपकी आयु और आपका स्वास्थ्य आपकी रसोई से नियंत्रित होता है.
रसोई में बहुत ज्यादा तीखी और मसालेदार चीजें कम बनायें.
अपनी रसोई में एक छोटा सा हरी पत्तियों वाला पौधा जरूर रखें .
कुम्भ राशि- आपकी रसोई से आपका वैवाहिक जीवन और प्रेम नियंत्रित होता है.
रसोई में हमेशा बर्तनों को सलीके से ही लगायें .
अपनी रसोई में कोई न कोई मिठाई जरूर रखनी चाहिए.
मीन राशि- आपका स्वास्थ्य और आपकी वाणी, आपकी रसोई से नियंत्रित होती है.
रसोई में कभी भी चाकू, कांटे-छुरियाँ खुली न रखें.
अपनी रसोई में कोई न कोई सुगंध फ़ैलाने वाली वस्तु जरूर रखें.