अपनी आवाज के दम पर कभी बॉलीबुड में प्लेबैक सिंगर बनने का सपना संजोने वाली मानवी जैन दीक्षा ग्रहण कर संन्यासी बन चुकी है. अब संसार की किसी भी सुख सुविधाओं या रिश्तों से उनका कोई संबंध नहीं रहा है.
दीक्षा लेने के बाद मानवी जैन को नया नाम योगरुचि रेखासिद्धी दिया गया है, अब वो इसी नाम से पहचानी जाएंगी, सांसारिक बंधनों से मुक्ति लेकर सोमवार की सुबह आचार्य भगवंत गुणरत्न सूरिश्वरजी महाराज साहेब द्वारा रजोहरण प्रदान किया गया, मानवी जैन को दीक्षा देने वाले आचार्य भगवंत गुणरत्न सूरिश्वरजी महाराज साहेब जैन समाज में को दीक्षा दानेश्वरी के नाम से पहचाना जाता है जिन्होंने मानवी जैन को 410 वीं दीक्षा प्रदान की थी, दीक्षा लेने वाली मानवी जैन को बचपन से जानने वाले रितेश जैन ने बताया कि मानवी के पास सबकुछ था, फिर भी दीक्षा ली है.