आज सावन का शनिवार है. आज छोटे-छोटे उपायों से बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान हो जाता है. खासतौर पर नौकरी और रोजगार की परेशानियों के लिए सावन का ये शनिवार अचूक है. इसलिए आज हम एक-एक कर आपकी हर उलझन सुलझाने के बेहद सरल उपाय बताएंगे. लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर क्यों सावन का शनिवार इतना महत्वपूर्ण है.