scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

नौकरी को लेकर बढ़ रही चिंता? इस सावन ये उपाय करने से दूर होंगे संकट

नौकरी को लेकर बढ़ रही चिंता? इस सावन ये उपाय करने से दूर होंगे संकट
  • 1/6
आज सावन का शनिवार है. आज छोटे-छोटे उपायों से बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान हो जाता है. खासतौर पर नौकरी और रोजगार की परेशानियों के लिए सावन का ये शनिवार अचूक है. इसलिए आज हम एक-एक कर आपकी हर उलझन सुलझाने के बेहद सरल उपाय बताएंगे. लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर क्यों सावन का शनिवार इतना महत्वपूर्ण है.
नौकरी को लेकर बढ़ रही चिंता? इस सावन ये उपाय करने से दूर होंगे संकट
  • 2/6
सावन के शनिवार का महत्व-
सावन का हर शनिवार धन-संपत्ति पाने के लिए विशेष शुभ होता है. सावन में शनि की पूजा सबसे ज्यादा फलदायी होती है. इस महीने शनि की पूजा करने से हर समस्या दूर हो सकती है. आज शनि देव के संग उनके गुरु भगवान शिव की कृपा भी बरसेगी. आज के दिन नौकरी की हर समस्या का समाधान आसानी से किया जा सकता है.
नौकरी को लेकर बढ़ रही चिंता? इस सावन ये उपाय करने से दूर होंगे संकट
  • 3/6
अगर नौकरी ना मिल पा रही हो तो-
- सावन के शनिवार की शाम को भगवान शिव के मंदिर जाएं
- शिव जी को अपनी आयु के बराबर बेलपत्र अर्पित करें
- हर बेल पत्र के साथ "नमः शिवाय" बोलते रहें
- इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं
- "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें
- शिव और शनि देव का ध्यान करके जल्दी नौकरी मिलने की प्रार्थना करें
Advertisement
नौकरी को लेकर बढ़ रही चिंता? इस सावन ये उपाय करने से दूर होंगे संकट
  • 4/6
अगर नौकरी में तरक्की ना हो रही हो तो-
- सावन के शनिवार को शिवमंदिर जाकर उन्हें जल अर्पित करें
- शाम को ही पीपल के पेड़ नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं
-  "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" मंत्र का यथाशक्ति जाप करें
- जाप के बाद खाने-पीने की चीज़ों का दान करें
- ध्यान रखें खाने की चीजों में काला चना जरूर होना चाहिए
- भगवान शिव और शनि देव से नौकरी में उन्नति के लिए की प्रार्थना करें
नौकरी को लेकर बढ़ रही चिंता? इस सावन ये उपाय करने से दूर होंगे संकट
  • 5/6
नौकरी में मनचाहा बदलाव ना हो रहा हो तो-
- सावन के शनिवार को सुबह या शाम को भगवान शिव को लाल फूल अर्पित करें
- शाम को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और पेड़ की नौ परिक्रमा करें
- परिक्रमा के समय मन ही मन "ॐ शं शनैश्चराय नमः" जपते रहें
- परिक्रमा के बाद किसी निर्धन को सिक्कों का दान करें
- फिर भगवान से नौकरी में मनचाहे बदलाव के लिए प्रार्थना करें
नौकरी को लेकर बढ़ रही चिंता? इस सावन ये उपाय करने से दूर होंगे संकट
  • 6/6
शनि देव हर इंसान के कर्म पर पैनी नजर रखते हैं और हर इंसान को उसके कर्मों के मुताबिक ही फल देते हैं. कर्म क्षेत्र के अधिष्ठाता होने के नाते इंसान की नौकरी और रोजगार का संबंध भी शनिदेव से होता है. इसलिए इन समस्याओं का उत्तम समाधान भी केवल शनिराज ही कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement