नवरोज मनाने की शुरूआत
नवरोज, फारस के राजा जमशेद की याद में मनाते हैं. कहा जाता है कि करीब तीन हजार साल पहले पारसी समुदाय के एक योद्धा जमशेद ने पहली बार इस पारसी कैलेंडर की स्थापना की थी. ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, नवरोज वसंत ऋतु में दिन मनाया जाता है, जब दिन और रात बराबर होते हैं.
(UNESCO Image)