scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!

हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 1/14

मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता है लेकिन फिर भी कई बार सफल और अमीर बनने में किस्मत का भी साथ मिलना जरूरी होता है.

हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 2/14
हर किसी को यह जाननने की बड़ी उत्सुकता रहती है कि वह अपनी जिंदगी में कितनी धन-दौलत कमाएंगे. वह कभी अमीर बनेंगे भी या नहीं. हाथ की कई रेखाओं को पढ़कर जाना जा सकता है कि आप अमीर बनेंगे या नहीं. चलिए देखते हैं....
हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 3/14

हस्तरेखा शास्त्र में कई रेखाएं होती हैं. रिंग फिंगर और सबसे छोटी अंगुली के नीचे सीधी रेखा को धन की रेखा (मनी लाइन) कहा जाता है.
 

Advertisement
हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 4/14

अगर आपके हाथ में कई ऐसी रेखाएं हैं जो स्पष्ट है और सीधी है तो इसका मतलब है कि आप पैसे के मामले में काफी स्मार्ट हैं और भविष्य में खूब पैसे कमाएंगे.

हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 5/14

अगर आपकी सूर्य रेखा भी सीधी और स्पष्ट है तो इसका मतलब है कि आप अपनी जिंदगी में धन और प्रसिद्ध दोनों कमाएंगे.

हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 6/14
अगर आपकी मनी लाइन सीधी नहीं बल्कि लहरनुमा है तो....
हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 7/14

तो इसका मतलब है कि आपके पास लक्ष्मी कभी स्थिर नहीं रहेगी यानी लक्ष्मी आती जाती रहेंगी. आपके बिजनेस और करियर में कई दिक्कतें भी आएंगी. फिर भी अगर आप अपनी क्षमता में सुधार कर लें तो सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आफको सफलता और धन मिलेगा लेकिन मेहनत के बाद ही.

हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 8/14

अगर आपके हाथ में यह रेखा मुड़ी-तुड़ी और रुक-रुक कर बनी हुई है तो आप पैसे के मामले में बिल्कुल लकी नहीं हैं. करियर और बिजनेस में आपको बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. अगर आपके अंदर धैर्य का अभाव है तब तो आपके अमीर बनने की संभावनाएं नहीं के बराबर है. अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो धैर्य और संयम बनाए रखें. अभी से निराश मत हो जाइए क्योंकि केवल एक इस रेखा से ही अमीर बनना तय नहीं होता है. कुछ और भी रेखाएं बनाती हैं हमारी तकदीर...

हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 9/14

सूर्य रेखा से भी हमारी आर्थिक स्थिति के बारे में काफी कुछ पता चलता है. रिंग फिंगर के नीचे स्थित सूर्य रेखा यदि असाधारण रूप से सीधी है, तो व्यक्ति अपार धन का स्वामी बनता है. उसे समाज में प्रसिद्धि और सफलता मिलती है. अगर आपकी सूर्य रेखा भी ऐसी है तो आप भी आसानी से सफलता पाएंगे.

Advertisement
हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 10/14
अगर आपकी सूर्य रेखा से कोई शाखा निकल रही है और छोटी अंगुली की तरफ बढ़ी हुई है तो इसका मतलब आप बिजनेस माइंडेड हैं और आपको दूसरों से हमेशा मदद मिलेगी. आप पैसे संभालने में माहिर होंगे और इसीलिए आपके दौलत इकठ्ठा होने की संभावना ज्यादा होगी.
 
हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 11/14

अगर आपके हाथ में मनी लाइन और सन लाइन को एक क्षैतिज रेखा काट रही है तो आप क्षुद्र प्रकृति के व्यक्तियों या अपने अंडर काम करने वालों से सावधान रहें क्योंकि ये आपकी प्रतिष्ठा और समृद्धि को छीन सकते हैं. इसके अलावा आपको सार्वजनिक रूप से अपनी संपन्नता को दिखाने की जरूरत नहीं है.

हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 12/14

अगर सनलाइन से निकली हुई रेखा (शाखा) मनी लाइन और सन लाइन से एक साथ मिलती है तो आपको अचानक से धन प्राप्ति होगी. आप जिंदगी में कभी अचानक से सफलता पाएंगे.

हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 13/14

सॉफ्ट और फैट हथेली-
चीनी ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सॉफ्ट और फैट हथेली वाले शख्स को दौलत और शोहरत दोनों ही मिलेगी. इसके विपरीत कठोर और पतली हथेली वालों को पैसे के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
 

हाथ में ये एक रेखा हो तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता!
  • 14/14

हथेली का रंग-
अगर आपकी हथेली का रंग सफेद है  तो आपकी किसी अमीर लड़के या लड़की से शादी होगी. अगर आपकी हथेली का रंग लाल है तो आप कम पैसे कमाएंगे.

Advertisement
Advertisement