ग्रहों के सेनापति और पृथ्वी पुत्र कहे जाने वाले मंगल ने 25 सितंबर राशि परिवर्तन किया है. मंगल ने सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश किया. मंगल यहां पहले से विराजमान सूर्य, बुध और शुक्र के साथ विराजमान हो गए हैं. मंगल 10 नवंबर तक कन्या राशि में ही रहेंगे. आइए जानते हैं मंगल के कन्या राशि में प्रवेश से सभी 12 राशियों के जातकों पर कैसा असर पड़ेगा.