करवा चौथ का त्योहार आज मनाया जा रहा है. पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी इस दिन निर्जला उपवास रखती है. वह रात को चांद का दीदार करने के बाद ही कुछ ग्रहण करती है. व्रत में दिनभर भूखी-प्यासी रहने वाली महिलाओं को शाम के वक्त बेसब्री से चांद निकलने का इंतजार रहता है. इस बार करवा चौथ पर चांद निकलने का समय 8.15 बताया जा रहा है, लेकिन भौगोलिक विविधताओं के कारण चांद हर जगह अलग-अलग समय पर दिखेगा. आइए जानते हैं आपके शहर में चांद कितने बजे निकलने वाला है.