scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना

राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 1/13
नया महीना शुरू होने वाला है. आपके मन में यह उत्सुकता होगी कि नया महीना आपके लिए कैसा रहेगा.  जून महीना आपकी आर्थिक स्थिति और करियर-व्यवसाय के लिहाज से कैसा रहेगा. इस महीने आपका स्वास्थ्य का हाल कैसा रहेगा, छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में सफलता मिलेगी या नहीं? ज्योतिषाचार्य पंडित अरुणेश कुमार शर्मा बता रहे हैं जून माह का राशिफल-

राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 2/13

मेष- राशि स्वामी मंगल का उच्च राशि में संचार कार्यक्षेत्र में प्रभावी बनाए रखेगा. सफलता और सम्मान के संकेत बने रहेंगे. साथियों का सहयोग पाएंगे. राजनीतिक संभावनाओं को बल मिलेगा. पर्सनल की अपेक्षा प्रोफेशनल लाइफ अधिक अच्छी रहेगी. घर में प्रियजनों का आगमन बना रहेगा. शुभ प्रस्ताव प्राप्त करेंगे. सहयोगियों की बातों को सुनें और अमल में लाने का प्रयास भी करें. अफवाहों को नजरअंदाज करें. उत्तरार्ध से साहस पराक्रम और संपर्क को बल मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े जन
बेहतर करेंगे. जोखिम क्षमता में वृद्धि होगी. गुलाबी और लाल रंग की वस्तुओं को जीवनशैली में प्राथमिकता दें. नव संकल्पों को आगे बढ़ा पाएंगे.

राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 3/13
वृष- वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. श्रेष्ठ जनों से भेंट के अवसर बनेंगे. रहन सहन संवार पर रहेगा. मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह संरक्षण संभव है. भारी उद्योग और वाणिज्यिक कर्म से जुड़े जन अधिक अच्छा करेंगे. भूमि भवन के मामलों में गति आएगी. योग्य जन शुभ प्रस्ताव प्रस्ताव प्राप्त कर सकते हैं. भाग्य की प्रबलता के साथ कर्मठता पर जोर बना रहेगा. प्रदर्शन आकर्षक रहेगा. उत्तरार्ध में मांगलिक आयोजनो से जुड़ेंगे. अच्छे होस्ट एवं गेस्ट रहेंगे. यात्रा संभव. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. ईश्वर आस्था
बनाए रखें. हरे और क्रीमी रंगों से शुभता बढ़ेगी. सबको साथ लेकर चल पाने में सफल होंगे. जल्दबाजी और अहम पर अंकुश रखें.
Advertisement
राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 4/13
मिथुन- अच्छे लाभ के साथ बेहतर निवेश की संभावनाओं का माह है. कागजी कामों में अतिरिक्त सतर्कता बरतें. अप्रत्याशित घटनाक्रम की अधिक बनी रह सकती है. खानपान का विशेष ध्यान रखें. ग्रीष्मकालीन रोगों को गंभीरता से लें. रक्त विकार उभर सकते हैं. जीवनसाथी अपेक्षाओं के अनुरूप रहेगा. भूमि-भवन के मामले पक्ष में रहेंगे. व्यापार सहयोगी हितकर रहेंगे. उत्तरार्ध में प्रतिभा प्रदर्शन संवरेगा. साख और प्रभाव बढ़ेगा. जिम्मेदारी बढ़ सकती है. कला प्रबंधन में रुचि रहेगी. यात्रा के योग बन सकते
हैं. शाकाहार पर जोर दें. वाणी व्यवहार और बुद्धिमत्ता को बल मिलेगा. सफर सुनियोजित ढंग से करें. जल्दबाजी में भ्रमण से बचें.
राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 5/13
कर्क - भव्य भवन की अभिलाषा पूर्ण हो सकती है. मित्रों का सहयोग पाएंगे. रिश्तों मेें शुभता और स्थिरता बढ़ेगी. साथीगण अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे. वाणिज्यिक कार्याें से जुड़े जन अच्छा करेंगे. पुराने रोग उभर सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी संकेतों को अनदेखा न करें. अपनों से तर्क बहस की अपेक्षा तालमेल बढ़ाने की सोच रखें. मान सम्मान बढ़त पर रहेगा. प्रशासनिक कार्याें में शीघ्रता करें. पूर्वार्ध में लाभ और प्रभाव बढ़ेगा. विस्तार की संभावनाओं केा बल मिलेगा. कलाकौशल में दखल बढ़ेगा. उत्तरार्ध निवेश और खर्च बढ़ेगा. दान धर्म और दिखावे पर जोर रह सकता है. सफेद और गुलाबी रंगों को प्राथमिकता पर रखें. माता का सानिध्य सुख सौख्य बढ़ाएगा.
राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 6/13
सिंह- वर्ष के श्रेष्ठ माहों में एक रहने वाला है जून. पद प्रतिष्ठा प्रभाव में वृद्धि होगी. सेवाक्षेत्र से जुड़े जन शुभ प्रस्ताव पाएंगे. पदोन्नति एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के योग बन सकते हैं. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. अनुशासन अनुपालन रखें. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. प्रबंधन प्रशासन पर जोर  रहेगा. विपक्ष स्वतः शांत रहेगा. अति उत्साह की अपेक्षा निरंतरता और परिश्रम बनाए रखें. पूर्वार्ध में प्रस्तावों को समर्थन और नए अनुबंध संभव. उत्तरार्ध में विस्तार और आर्थिक लाभ में वृद्धि. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. कारोबारी चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. पिता से आशीर्वाद लेने की आदत बनाए रखें. लाल एवं स्वर्णिम रंगों का
उपयोग बढ़ाएं.
राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 7/13
कन्या- बड़े प्रयासों को गति देने वाला माह है. करियर कारोबार में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन रहेगा. भाग्य और कर्मठता का संयोग उपलब्धियों को बढ़ाएगा. उत्सव आयोजन के अवसर बनेंगे. वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. अपनों के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे. संग्रहर संरक्षण पर जोर रहेगा. शुभ प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. पूर्वार्ध में पूरी तैयारी के साथ तेजी से आगे बढ़ें उत्तरार्ध में अप्रत्याशित सफलता के संकेत हैं. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. प्रतिभा में वृद्धि होगी. पदोन्नति संग स्थानांतरण के योग बन सकते हैं. मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. शिक्षार्थी सफल होंगे. ताजा डेयरी प्राॅडक्ट का सेवन भाग्य में सहायक होगा.
राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 8/13
तुला- राशि स्वामी शुक्र का भाग्य और कर्मभाव में संचार उपलब्धियों में सहायक होगा. धर्म मनोरंजन को बल मिलेगा. अपनों के संग भ्रमण पर जा सकते हैं. जल्दबाजी और बेचैनी से बचें. प्रबंधन प्रशाशन पर अमल बढ़ाएं. भूमि भवन और वाहन के मामले बन सकते हैं. पूर्वार्ध में अतिरिक्त सावधानी रखें. स्वास्थ्य संकेतों की अनदेखी से बचें. उत्तरार्ध अधिक प्रभावी और सकारात्मक परिणामों से भरा रहेगा. जिम्मेदारियों को समय से पूरा करने का प्रयास करें अन्यथा से बोझिलता का अनुभव करा सकती हैं. लाइफ स्टाइल में मनपसंद शीतलता बढ़ाने वाली फ्रेगरेंसेज का प्रयोग बढ़ाएं. माॅकटेल जैसे आधुनिक तरल पदार्थाें का सेवन हितकर.
राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 9/13
वृश्चिक- साहस सफलता के संकेत हैं. अनुभवों का लाभ उठाएं. कैलकुलेटिव रिस्क ही उठाएं. अनावश्यक जोखिम विपरीत परिणाम भी ला सकता है. अनुशासन अनुपालन में बेहतर बने रहेंगे. संवाद प्रभावी रहेगा. अपनी बात प्रमुखता से रखने में सफल होंगे. कुल कुटुम्बियों का सम्मान करें. रिश्तों में स्पष्टता रखें. न्यायिक मामले उभर सकते हैं. महत्वपूर्ण कार्याें को पूर्वार्ध में ही कर लेने की कोशिश करें. उत्तरार्ध में स्वास्थ्य का ध्यान रखें. गुप्त मामले उभर सकते हैं. सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें. तथ्य की स्पष्टता पर जोर दें. खानपान में रसीले गूदेदार फल सब्जियों और दही-छाछ का सेवन हितकर और भाग्यकर. व्यक्तिगत खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. विपक्ष से सावधान रहें.
Advertisement
राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 10/13
धनु- भीषण गर्मी में अग्नि तत्व प्रधान इस राशि के जातक ठंडे दिमाग से काम लें. जल्दबाजी और अतिउत्साह में महत्वपूर्ण चर्चाएं एवं कार्य करने से बचें. मासफल उत्तरोत्तर बेहतर होगा. सात्विक खानपान और सहज जीवनशैली पर जोर दें. अपनों से अनबन बढ़ सकती है. स्वार्थ और संकीर्णता से बचें. आर्थिक लाभ बेहतर बना रहेगा. कार्य व्यापार में शुभता का संचार रहेगा. पर्सनल की अपेक्षा प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रहेगी. पूर्वार्ध में सेवा़क्षेत्र से जुड़े जन अच्छा करेंगे. लेन देन में सतर्क रहें. उत्तरार्ध में उद्यमशील बेहतर प्रदर्शन करेंगे. तेज धूप व बिगड़े मौसम में सतर्कता रखें. रहन सहन में प्राकृतिक एव खुले वातावरण से लाभ. मितभाषी बने रहें.
राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 11/13
मकर- उन्नतिपथ पर बनाए रखने वाला यह माह सतर्कता से सफलता दिलाएगा. उत्साहित रहेंगे और रखेंगे. जोखिम भरे कार्याे में रुचि रहेगी. बड़ों का सम्मान बनाए रखें. प्रशासन प्रबंधन में विवेक से काम लें. मेहनत की तुलना में सफलता का स्तर साधारण रह सकता है. परीक्षा प्रतियोगिता में बेहतर करेंगे. रिश्ते संवार पर रहेंगें. लीगल मामले उभर सकते हैं. खर्च पर अंकुश रखें. पूर्वार्ध में बुद्धि चातुर्य से कार्याें को बनाने में सफल होंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. मित्रों से तालमेल और संपर्क
बढ़ेगा. उत्तरार्ध में जिम्मेदारियों को समय से निभाने की सोच रखें. सेवाभाव बढ़ेगा. विपक्ष स्वतः शांत होगा. प्रकृति से करीबी बढ़ाएं और गहरे रंगों को प्राथमिकता दें.

राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 12/13
कुंभ- करीबी रिश्तों में परीक्षा लेने वाला यह माह स्थानपरिवर्तन करा सकता है. वैदेशिक मामले फलेंगे. यात्रा की संभावनाएं. स्वास्थ्य का अतिरिक्त ध्यान रखें. खर्च में संतुलन रखें. कार्य व्यापार बेहतर बना रहेगा. नए अनुबंध बन सकते हैं. विस्तार की योजनाएं फलीभूत होंगी. कामकाजी चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. मित्रों से दूरी बढ़ेगी. पूर्वार्ध में सबकी सलाह से आगे बढ़ें. बड़ों का सानिध्य सुख सौख्य सहजता बढ़ाएगा. भवन वाहन के मामले बनेंगे. उत्तरार्ध में लीक से हटकर कार्य करने पर जोर रहेगा. सृजन
मनोरंजन के अवसर बनेंगे. मित्रों क साथ पाएंगे. रहन सहन में अनुशासन व स्वच्छता रखें. अनावश्यक बड़बोलेपन और वचनबद्धता से बचें.
राशि से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा जून का महीना
  • 13/13
मीन- अनुशासन अनुपालन पर जोर देने वाला माह है. साहस पराक्रम और संपर्क बेहतर बना रहेगा. सोच समझकर क्षमता के अनुरूप ही जोखिम उठाएं. स्वास्थ्य सावधानियों को बनाए रखें. गोपनीय तथ्य उजागर होने की आशंका है. कार्य व्यापार में बेहतर बने रहेंगे. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. पूर्वार्ध में सुनी सुनाई बातों पर अमल से बचें. तथ्य की स्पष्टता रखें. उत्तरार्ध में पारिवारिक मामलों में अतिरिक्त विवेक और विनम्रता से काम लें. अपनों की उम्मीदों पर खरे उतरने में कठिनाई अनुभव कर सकते हैं. सुख सुविधाएं बेहतर बनी रहेंगी. खानपान में रसीले गूदेदार मौसमी फलों को प्राथमिकता पर रखें. परिजनों का सहयोग बना रहेगा.
Advertisement
Advertisement