राशियों पर पढ़ेगा सूर्यग्रहण का ऐसा असर उन्होंने आगे बताया कि अलग-अलग राशियों पर सूर्यग्रहण का अलग-अलग असर देखने को मिलेगा. मेष, सिंह, मकर और कन्या राशि पर सूर्य ग्रहण असर अच्छा मिलेगा. वृष, मिथुन, तुला, धनु और कुंभ राशि वालों के लिए यह फल मध्यम फलदाई होगा और कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वाले लोगों के लिए सूर्य ग्रहण का फल अशुभ साबित होगा. उन्होंने आगे बताया कि ग्रहण के लिए दान पुण्य करना चाहिए. स्नान गंगा में ना जाकर, घर में ही एक थाल में जल रखकर अपने ऊपर जल का छिड़काव करके मां गंगा का स्मरण करना चाहिए. इससे ग्रहण स्नान का पुण्य फल मिल जाएगा.