scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!

सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 1/13
कभी आप सपने में  कभी आप किसी जंगल में भटक जाते हैं तो कभी आप देखते हैं कि आप एग्जाम दे रहे हैं या कभी आप सपने में देखते हैं कि आप किसी ऊंची बिल्डिंग से गिर रहे हैं.  हम सब कुछ एक सपना समझकर भूल जाते हैं लेकिन हर सपने का कुछ मतलब होता है. सपने अचेतन अवस्था में बोले गए शब्दों की तरह हैं. सपने में हम जो भी देखते हैं, उसका कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है. इन सपनों का संबंध हमारी असल जिंदगी से भी होता है. आइए जानते हैं आखिर ये सपने हमसे क्या कहना चाहते हैं...
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 2/13
कई बार हम कुछ ऐसे सपने देखते हैं जो दुर्भाग्य और बुरे वक्त आने का संकेत होते हैं. अगर हम अपने सपनों को समझ लें तो उसके नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वे बुरे सपने....
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 3/13
सांप को सपने में देखना अशुभ माना जाता है. अगर आपने अपने सपने में सांप देखे हैं तो सावधान हो जाइए. सपने में सांप दिखने का मतलब है कि आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Advertisement
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 4/13
सपने में अगर आप अपने किसी करीबी की मौत देखते हैं तो निश्चित तौर पर यह बुरा संकेत है. इसका मतलब है कि आपके निजी और व्यावसायिक रिश्तों में मुसीबतें हैं. लोगों से मिलते वक्त सावधानी बरतें खासकर ऑफिस में.
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 5/13
सपने में रोते हैं:  सपने में खुद को रोते हुए या चिल्लाते हुए देखना यह बताता है कि आप अपनी असल जिंदगी में भी परेशान हैं. आपको बेचैनी, दुख, पीड़ा, उलझन, तनाव, अवसाद जैसी भावनाएं घेरे हुए हैं.
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 6/13
अगर आप सपने में देखते हैं कि कोई आपका पीछा कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप अपनी लाइफ में किसी समस्या को सुलझाने के बजाए उससे भाग रहे हैं. आपका मस्तिष्क आपको यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि आपको अपनी जिंदगी की उलझनों का सामना करना चाहिए, उनसे भागना नहीं चाहिए. या फिर आप अगर देखते हैं कि आप भागना चाह रहे हैं लेकिन आपका कदम ही नहीं उठ रहा है तो इसके मायने यह है कि आपके अंदर आत्मविश्वास की बहुत कमी है.
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 7/13
हिंदू संस्कृति में बिल्लियों को अशुभ माना गया है और सपने में भी बिल्ली का दिखना अशुभ समझा जाता है.  सपने में बिल्ली दिखने का मतलब है कि आपको किसी से धोखा मिला है या फिर मिलने वाला है.
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 8/13
अगर आप खुद को किसी जगह फंसा हुआ या बंद देखते हैं तो भविष्य में भाग्य आपका साथ छोड़ने वाला है. आपके लिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को संभालना मुश्किल भरा हो सकता है.
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 9/13
कई बार आप बेहद अटपटे से सपने देखते हैं. आप अगर अपने सपने में देखते हैं कि आप न्यूड हैं तो इसकी व्याख्या यह हो सकती है कि आप अपमानित, शर्मिन्दा या फिर आहत हो सकते हैं. आपका अपना कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है. आपके राज खुल सकते हैं और आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. सपने में न्यूडिटी देखने को आजादी पाने और बंधन तोड़ने की इच्छा से भी देखा जा सकता है.
Advertisement
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 10/13
अगर आप सपने में किसी की मौत को देखते हैं तो यह भी एक चेतावनी है. यह स्पष्ट संकेत है कि आपकी जिंदगी में कुछ बुरा हो सकता है. हालांकि अगर मृत व्यक्ति आपको कुछ दे रहा है तो यह आर्थिक लाभ का संकेत माना जाता है.
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 11/13
अगर आप सपने में देखते हैं कि आपको कोई चोट पहुंचा रहा है या आपको चोट लग गई है तो इसका मतलब है कि आपको आने वाले वक्त में संघर्ष करना पड़ सकता है.
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 12/13
अगर आप खुद को ऊंचाई से गिरते हुए देखते हैं तो यह आपकी जिंदगी की असफलताओं और मुश्किलों की तरफ इशारा कर रहा है.
सपने में दिखें ये चीजें तो बिल्कुल ना करें अनदेखी!
  • 13/13
सपने में बच्चे को देखना भी अशुभ संकेत है. इससे किसी परिजन के दूर होने का संकेत समझा जाता है. अगर आप सपने में किसी बच्चे की दुलार करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब आपको किसी से धोखा मिल सकता है.
Advertisement
Advertisement