किचन में गड़बड़ियां हों तो क्या उपाय करें?
- किचन में किसी भी तरह सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था जरूर करें
- अगर किचन गलत कोण में हो तो किचन का रंग हल्का पीला या नारंगी रक्खें
- किचन की चारों दीवारों पर लाल रंग का स्वस्तिक बनाएं
- किचन में चावल के ढेर में चांदी का सिक्का रक्खें, इससे धन की बचन आसान हो जाएगी.