scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

घर की रसोई का किस्मत से क्या है कनेक्शन? ये उपाय करने से बदलेगा भाग्य

घर की रसोई का किस्मत से क्या है कनेक्शन? ये उपाय करने से बदलेगा भाग्य
  • 1/4
घर की रसोई में हमारा भोजन बनता है जो हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. घर की रसोई से स्वास्थ्य के अलावा धन सम्पन्नता और समृद्धि भी मिलती है. यही से रोजगार और करियर की दिशा और दशा निर्धारित होती है. अगर घर का किचन खराब हो तो व्यक्ति को धन और रोजगार की स्थितियां परेशान कर देती हैं.
घर की रसोई का किस्मत से क्या है कनेक्शन? ये उपाय करने से बदलेगा भाग्य
  • 2/4
इतना ही नहीं, घर का खराब किचन व्यक्ति की बीमारी का कारण भी बन सकता है. घर की महिलाएं किचन में कुछ परिवर्तन करके स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को ठीक बेहतर बना सकती हैं.
घर की रसोई का किस्मत से क्या है कनेक्शन? ये उपाय करने से बदलेगा भाग्य
  • 3/4
कुंडली से कैसे जानें किचन की खराब हालत?
- कुंडली के एकादश भाव और दूसरे भाव से रसोई की स्थिति देखी जाती है
- इन भावों में पाप ग्रहों के होने पर किचन में प्रकाश की समस्या होती है
- अगर इन भावों में जल तत्व के ग्रह हों तो किचन में पानी की समस्या हो जाती है
- इन भावों में शुभ ग्रह हों तो आम तौर पर किचन अच्छा और लाभदायक होता है
- कुंडली में शुक्र के ठीक होने पर किचन तथा पूरे घर का वास्तु आमतौर पर ठीक होता ही है
Advertisement
घर की रसोई का किस्मत से क्या है कनेक्शन? ये उपाय करने से बदलेगा भाग्य
  • 4/4
किचन में गड़बड़ियां हों तो क्या उपाय करें?
- किचन में किसी भी तरह सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था जरूर करें
- अगर किचन गलत कोण में हो तो किचन का रंग हल्का पीला या नारंगी रक्खें
- किचन की चारों दीवारों पर लाल रंग का स्वस्तिक बनाएं
- किचन में चावल के ढेर में चांदी का सिक्का रक्खें, इससे धन की बचन आसान हो जाएगी.
Advertisement
Advertisement