पर्सनैलिटी टेस्ट में हमारे मन की दुनिया का पता चलता है. अक्सर हम जो बाहर से दिखते हैं, वह अंदर से नहीं होते हैं. तस्वीरों, चित्रों या पहेलियों को हम किस तरह से देखते हैं, हमें सबसे पहले क्या आकर्षित करता है, इससे हमारी अंदरूनी सोच का काफी कुछ पता चल जाता है. दुनिया भर में तरह-तरह के पर्सनैलिटी टेस्ट के जरिए लोगों की सोच और नजरिए का पता लगाया जाता है. यूनिवर्सिटी ऑफ लॉस एंजेल्स की स्टडी के मुताबिक, दुनिया में 9 तरह के लोग होते हैं- थिंकर और परफेक्शनिस्ट, वफादार और दूसरों पर निर्भर रहने वाले, चुनौती पसंद, ख्याल रखने वाले और परोपकारी, उत्साही और एक्स्ट्रोवर्ट, व्यक्तिवादी औऱ इंट्रोवर्ट, रिसर्चर, सफल, चुप और धैर्यवान.
इस लेख में हम आपको एक तस्वीर दिखा रहे हैं. इस तस्वीर में चांद और समुद्र
दिख रहा है. हर तस्वीर एक-दूसरे से अलग है. किसी तस्वीर में सितारे दाएं या
बाएं हैं और समुद्र की लहरे किसी तस्वीर में ऊपर-नीचे उठती दिख रही है. आप
देखिए कि आपको कौन सी तस्वीर अपने अनुकूल लग रही है. ज्यादा लहरें वाली या
कम लहरें वाली, चलिए अगर आपने चुन ली है तस्वीर तो जानते हैं अंदर से कैसे
हैं आप.....
अगर आपने पहली तस्वीर चुनी है तो-
इस तस्वीर को करीब 20 प्रतिशत लोगों ने चुना है और इस तस्वीर का मतलब बेहद खास है. इस तस्वीर में चंद्रमा दाएं है और समुद्र की लहरें शांत हैं. जिससे पता चलता है कि आपकी असली पहचान क्या है. आपकी इच्छाएं अनंत हैं. बचपन से आपकी कल्पनाशक्ति बहुत रही है. आपके सपने और भविष्य के प्लान बहुत बड़े हैं. आप हर दिन अपने दिमाग को अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रोत्साहित करते हैं. आप अपने लक्ष्य को पाकर ही रहते हैं...
जब आप कल्पनाशील हैं तब भी आप असल की दुनिया से अलग नहीं होते. आपको अच्छी तरह से पता होता है कि वास्तविकता और कल्पना में क्या अंतर है और ये आपके काम में भी दिखता है. आगे पढ़िए एक और खास बात...
जब प्यार और दोस्ती की बात आती है तब भी आप बदलते नहीं और इसीलिए आपके
पार्टनर सालों साल नहीं बदलते. आप जिंदगीभर के लिए दोस्ती करते हैं. भविष्य
के लिए आपके बहुत बड़े प्लान हैं. आप अपना बिजनेस भी करना चाहते हैं जो कि
आपको सफलता दिला सकता है.
अगर आपने दूसरी तस्वीर चुनी है तो-
10 में से 3
लोगों ने दूसरी तस्वीर को चुना. तस्वीर में चांद दाहिनी तरफ है और समुद्र
की लहरें बहुत ऊंची हैं. आप काफी भावनात्मक इंसान है. आप अपने अधिकतर फैसले दिल से ही करते हैं. ऐसे लोग बेहद दयालु, ईमानदार और उदार होते हैं. ये
लोग अपने जैसे ही लोगों की तलाश में रहते हैं. अगर इन्हें ऐसे लोग मिल जाते
हैं तो ये बेहद खुश रहते हैं. बदलाव इन्हें पसंद होता है लेकिन अगर वो
इनकी जिंदगी में कोई फायदा लेकर आए तभी. आगे की स्लाइड्स में पढ़िए...
अगर आपने दूसरी तस्वीर को चुना है तो- जिंदगी गुलजार है, यही आपका ख्याल रहता है. ये लोग दूसरों को हमेशा खुश रखना चाहते हैं क्योंकि ये इस बात में विश्वास रखते हैं कि जिंदगी की ट्रेन का इंजन खुशी ही है. ये लोग थोड़े अविश्वसनीय होते हैं लेकिन एक बार इनमें विश्वसनीयता का गुण आ जाता है तो फिर इन्हें कोई पीछे नहीं छोड़ सकता.
अगर आपने तीसरी तस्वीर को चुना है तो-
आपने तीसरी तस्वीर चुनी है तो आप उन 15 फीसद लोगों में
से हैं जिन्होंने खुशी खुशी इस तस्वीर को चुना. तस्वीर में बना चांद बायीं तरफ है और समुद्र की लहरें शांत हैं. क्या आप इसका मतलब जानते हैं?
आप उन लोगों में से हैं जो हमेशा औसत से ज्यादा बेहतर
बनना चाहते हैं, इसके लिए आप साइंस से जुड़े लेख लिखकर या फिर महान
साहित्यकारों की रचनाएं पढ़कर या फिर लॉजिकल सवालों का हल जानकर अपने
ज्ञान को बढ़ाते हैं. आपके तेज दिमाग से कोई चीज नहीं छूटती और आपके
अंर्तमन की आवाज आपको हमेशा कई मुश्किल हालात से बाहर निकाल देती है.
आगे जारी...
तीसरी तस्वीर वालों की सोशल लाइफ- आपके बहुत सारे दोस्त होते हैं. हालांकि आप अपने किसी भी काम को अकेले करने में ही विश्वास रखते हैं. आपका मानना है कि अगर किसी भी काम को आप अकेले करेंगे तो इसका परिणाम हमेशा अच्छा होगा. दूसरों की सफलता से कभी-कभी आपके अंदर ईर्ष्या का भाव आ जाता है लेकिन जैसे ही आप इसके बारे में गहनता से सोचते हैं आपको समझ आ जाता है कि आपको भी वहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है. बात करने और किसी भी मुद्दे पर बहस करने की आपमें अपार क्षमता है. आप जिससे भी मिलते हैं उसे अपना बना लेते हैं.
अगर आपने चौथी तस्वीर को चुना है तो-
35 फीसदी लोगों ने इस तस्वीर को चुना है. इस तस्वीर को चुनने का मतलब है कि
आप दूसरों से कुछ अलग हैं. आपके व्यक्तित्व में रोजमर्रा की जिंदगी में
तसल्ली से काम करना और शांति बनाए रखना शामिल है. आप हमेशा चीजों को बेहद
सहजता के साथ करते हैं खासकर कि आप जब कोई फैसला लेते हैं तो वो बेहद धैर्य
के साथ करते हैं. जानने की इच्छा आपके अंदर कूट कूटकर भरी हुई है सिर्फ
आपको अपने आसपास मौजूद चीजों को जानने की जरूरत है.
चौथी तस्वीर को चुना है तो-
आपको अपने दोस्तों के
साथ बाहर जाकर मस्ती करना बहुत पसंद है.अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन शाम गुजारने से भी आप कभी नहीं कतराते. आप ऊर्जा से भरे हुए हैं इसलिए आप हमेशा कुछ ना कुछ करना चाहते हैं. पहाड़ों की सैर करना आपको बेहद पसंद है. आप बंजी जंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसे रोमांच से भरपूर काम करने से भी नहीं चूकते. इन सभी के बाद आपको आराम करने की जरूरत है तो कभी भी अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ आराम करना ना भूलें. थोड़ा वक्त निकालें और महसूस करें दुनिया बहुत खूबसूरत है और इस खूबसूरती का आप मजा लें.