scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत

राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 1/13
अगर पैसों कि किल्लत से अक्सर परेशान रहते हैं तो टेंशन छोड़ अपनी राशि के अनुसार उस रंग का पर्स अपने पास रखना शुरू कर दें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होने लगेगा. आइए प्रसिद्ध ज्योतिषी शैलेन्द्र पाण्डेय से जानते हैं किस राशि वाले जातक को कौन से रंग का पर्स रखने से मिलेगा लाभ. (Pixabay Image) 
राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 2/13
मेष राशि-
- अपने पास लाल या भूरे रंग का पर्स रखें.
- पर्स में अनावश्यक वस्तुएं न ठूसें
- पर्स में थोड़ी दूर्वा रखें.
राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 3/13
वृषभ राशि-
- अपने पास सफेद या क्रीम रंग का पर्स रखें.
- फटा हुआ या खराब पर्स न रखें.
- पर्स में थोड़े अक्षत रखें.
Advertisement
राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 4/13
मिथुन राशि-
- अपने पास ग्रे या हरे रंग का पर्स रखें.
- रोज रोज अपना पर्स न बदलें.
- पर्स में लाल चन्दन की लकड़ी रखें.
राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 5/13
कर्क राशि-
- अपने पास क्रीम या सफेद रंग का पर्स रखें.
- पर्स में ज्यादा सौन्दर्य प्रसाधन न रखें.
- पर्स में हल्दी की गांठ जरूर रखें.
राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 6/13
सिंह राशि-
- अपने पास लाल या भूरे रंग का पर्स रखें.
- बहुत ज्यादा पुराने पर्स का प्रयोग न करें.
- पर्स में एक लोहे का छल्ला जरूर रखें.
राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 7/13
कन्या राशि-
- अपने पास मल्टी कलर या हलके रंग का पर्स रखें.
- बहुत सारे पर्स न रखें.
- पर्स में नीले रंग का रुमाल जरूर रखें.
राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 8/13
तुला राशि-
- अपने पास क्रीम या सफेद रंग का पर्स रखें.
- फटा हुआ पर्स न रखें.
- पर्स में पीतल या सोने की वस्तु जरूर रखें.

राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 9/13
वृश्चिक राशि-
- अपने पास ग्रे या भूरे रंग का पर्स रखें.
- पर्स साथ में रखना न भूलें.
- पर्स में तांबे की वस्तु जरूर रखें.

Advertisement
राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 10/13
धनु राशि-
- अपने पास लाल या चॉक्लेट रंग का पर्स रखें.
- पर्स को खाली न रखें.
- पर्स में चांदी की कोई वस्तु जरूर रखें.
राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 11/13
मकर राशि-
- अपने पास ग्रे या काले रंग का पर्स रखें.
- पर्स बार बार न बदलें .
- पर्स में कोई सुगन्धित चीज जरूर रखें.
राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 12/13
कुंभ राशि-
- अपने पास काले या भूरे रंग का पर्स रखें.
- पर्स में खुले पैसे जरूर रखें.
- पर्स में सोना या पीतल जरूर रखें.
राशि के अनुसार पास रखें इस रंग का पर्स, नहीं होगी पैसों की किल्लत
  • 13/13
मीन राशि-
- अपने पास क्रीम या पीले रंग का पर्स रखें.
- पर्स में अनावश्यक कागज न रखें.
- पर्स में लाल चन्दन की लकड़ी रखें.
Advertisement
Advertisement