scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

किस ग्रह की वजह से होती हैं त्वचा संबंधी समस्याएं, दूर करने के ये उपाय

किस ग्रह की वजह से होती हैं त्वचा संबंधी समस्याएं, दूर करने के ये उपाय
  • 1/7
हमारी त्वचा के लिए मुख्य रूप से बुध को जिम्मेदार माना जाता है. इसके अलावा कन्या राशि का समबंध भी त्वचा से होता है. त्वचा को सुंदर या खराब करने में मंगल और सूर्य की भी अहम भूमिका होती है. राहु भी त्वचा की समस्या को बहुत ज्यादा गंभीर बना देता है. बुध, राहु और सूर्य, मंगल की युति होने से त्वचा की समस्या लाइलाज होने लगती है. लग्न में भी पापी ग्रहों के बैठने से हर रोज त्वचा की समस्या होती ही रहती है. जिसकी वजह से व्यक्ति रोजाना डॉक्टर के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो जाता है और उसके मन मे निराशा आने लगती है.
किस ग्रह की वजह से होती हैं त्वचा संबंधी समस्याएं, दूर करने के ये उपाय
  • 2/7
-बुध पीड़ित होने पर कैसे त्वचा खराब होती है-
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुध को ही मुख्य रूप से त्वचा का कारक माना जाता है. पीड़ित होने पर बुध त्वचा को खराब कर देता है. व्यक्ति के चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं और उसे त्वचा पर खुजली महसूस होती है. त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं. त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगती है.
किस ग्रह की वजह से होती हैं त्वचा संबंधी समस्याएं, दूर करने के ये उपाय
  • 3/7
करें ये उपाय-
- हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करें और सब्जियों का रस सुबह के समय पीयें.
- नीम की पत्तियों को उबालकर पानी में मिलाकर स्नान करें और नीम की निबोरी भी खाने का प्रयास करें.
- हलके हरे रंग के वस्त्रों का प्रयोग करें और बुधवार के दिन बुध मन्त्र का जाप करें.
- किसी सलाहकार से सलाह लेकर एक शुद्ध पन्ना भी धारण करें.
Advertisement
किस ग्रह की वजह से होती हैं त्वचा संबंधी समस्याएं, दूर करने के ये उपाय
  • 4/7
-सूर्य पीड़ित होने से कैसे त्वचा खराब होने लगती है-
- विज्ञान के अनुसार सूर्य त्वचा के मैलालीन को नियंत्रित करता है.
- यह हमारे रंग रूप रंग को निखारता भी है.
- सूर्य के गड़बड़ होने से त्वचा झुलस जाती है और त्वचा में कालापन दिखने लगता है.
- शरीर पर लाल रंग के चकते पड़ना भी सूर्य के पीड़ित होने की पहचान है.
किस ग्रह की वजह से होती हैं त्वचा संबंधी समस्याएं, दूर करने के ये उपाय
  • 5/7
करें ये उपाय-
- रोज सुबह जल्दी उठें और सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें.
- रात को तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें और सुबह उठकर खाली पेट इस पानी को पीएं.
- तांबे का छल्ला अनामिका उंगली में धारण भी कर सकते हैं.
- भोजन में सात्विकता रखें और फल सब्जियां ज्यादा से ज्यादा खाएं.
किस ग्रह की वजह से होती हैं त्वचा संबंधी समस्याएं, दूर करने के ये उपाय
  • 6/7

-पीड़ित मंगल त्वचा को कैसे समस्या दे सकता है-
-मंगल को रक्त का कारक मानते हैं. मंगल पीड़ित होने से रक्त में विकार हो जाते हैं और त्वचा की समस्या जन्म ले लेती है.
- मंगल खराब हो तो शरीर में रसायन का संतुलन भी बिगड़ जाता है और शरीर की आंतरिक गड़बड़ियों के कारण त्वचा खराब होने लगती है.
- त्वचा पर कटे फटे और काले निशान आ जाते हैं.
- कभी-कभी तो पूरा शरीर दानों से भर जाता है.
किस ग्रह की वजह से होती हैं त्वचा संबंधी समस्याएं, दूर करने के ये उपाय
  • 7/7
करें ये उपाय-
- सप्ताह में एक बार उपवास जरूर रखें और कच्ची गाजर का खूब सेवन करें.
- जल का अधिक मात्रा में सेवन करें.
- रक्त और पाचन तंत्र की जांच कराएं और उसे ठीक करने के उपाय करें.
- मुल्तानी मिटटी का प्रयोग करें.
- किसी विद्वान की सलाह लेकर एक मूंगा धारण करें.
Advertisement
Advertisement