हमारी त्वचा के लिए मुख्य रूप से बुध को जिम्मेदार माना जाता है. इसके अलावा कन्या राशि का समबंध भी त्वचा से होता है. त्वचा को सुंदर या खराब करने में मंगल और सूर्य की भी अहम भूमिका होती है. राहु भी त्वचा की समस्या को बहुत ज्यादा गंभीर बना देता है. बुध, राहु और सूर्य, मंगल की युति होने से त्वचा की समस्या लाइलाज होने लगती है. लग्न में भी पापी ग्रहों के बैठने से हर रोज त्वचा की समस्या होती ही रहती है. जिसकी वजह से व्यक्ति रोजाना डॉक्टर के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो जाता है और उसके मन मे निराशा आने लगती है.