शाहरे मुबारक मस्जिद, कोझिकोड-
केरल के कोझिकोड में स्थित शाहरे मुबारक मस्जिद भी देश की सबसे आकर्षक और बड़ी मस्जिदों में शुमार है. साल 2011 की एक रिपोर्ट में इसे भारत की सबसे बड़ी मस्जिद माना गया था. करीब 12 एकड़ में बनी इस मस्जिद में एक साथ 25,000 लोग नमाज पढ़ सकते हैं.