श्री राम दरबार के स्वर्ण शिल्पी ऋषभ वैराठी ने आजतक से बातचीत में बताया कि कैसे सोने चांदी से बने सिंहासन को तैयार किया गया. चर्चा में सिंहासन के डिजाइन और सजावट के पीछे की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया. इस बातचीत में बताया गया कि कैसे पारंपरिक शिल्प कौशल और आधुनिक कलाकारी को मिलाकर सिंहासन को सजाया गया.