नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की आराधना देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग परंपराओं के साथ होती है. पश्चिम बंगाल में भव्य पंडाल, थीम पूजा और धुनुची नृत्य के साथ सिंदूर खेला की रस्म खास है. बिहार और उत्तर प्रदेश में रामलीला, दशहरे का संगम और कुमारी पूजा की परंपरा है. ओडिशा में देवी को चामुंडा के रूप में पूजा जाता है और कर्नाटक का मैसूर दशहरा राजसी परंपरा और शक्ति का प्रतीक है.