Weekly Rashifal: अगस्त का नया सप्ताह आज से शुरू हो रहा है. ये सप्ताह 5 अगस्त से 11 अगस्त तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत सावन के तीसरे सोमवार, हरियाली तीज और नाग पंचमी से होगा. इस सप्ताह कर्क, तुला, वृश्चिक, मकर और मीन में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- मेष वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं दिख रहा है. करियर और स्वास्थ्य को लेकर समस्याएं हो सकती हैं. इस सप्ताह करियर और विवाह के मामले में बड़ा निर्णय लेने से बचें. धन की स्थिति आपकी ठीक रहेगी. धन के इन्वेस्टमेंट और लेनदेन में सावधानी रखें.
2. वृष- सप्ताह की शुरुआत सामान्य है. काम का तनाव और दबाव ज्यादा रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा नहीं दिख रहा है. करियर और परिवार का मामला बेहतर होगा. धन के खर्चे भी इस सप्ताह में बढ़ें रहेंगे.
3. मिथुन- पहले की तुलना में धीरे धीरे समय बेहतर हो रहा है. तनाव और सेहत अच्छी रहेगी. काम का प्रेशर भी धीरे धीरे कम होगा. अपने जीवन को सिस्टम में लाने का प्रयास करें. भविष्य के लिए अपने धन की व्यवस्था ठीक रखें.
4. कर्क- महत्वपूर्ण काम इस सप्ताह के मध्य से बन सकते हैं. करियर और धन का मामला अच्छा बना रहेगा. नई योजना की शुरुआत के लिए समय अच्छा है. सप्ताह के अंत में लंबी यात्राओं से बचें. खानपान का ध्यान रखें. अपनी समस्या के लिए अपने मित्रों से बात करें.
5. सिंह- ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं है. वाहन सावधानी से चलाएं. दूसरों के मामले में हस्तक्षेप न करें. दूसरों के चक्कर में न पड़ें. पैसा और समय दोनों खराब होगा. करियर जैसा चल रहा है चलने दें.
6. कन्या- इस सप्ताह बेवजह की चिंता, संतान और करियर परेशान कर सकते हैं. नौकरी में परिवर्तन सोच समझकर करें. स्थान परिवर्तन भी दिख रहा है. धन की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. रुका हुआ या फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है.
7. तुला- ये सप्ताह करियर के लिए बहुत अच्छा माना जा रहा है. साथ ही करियर की मु्श्किलें दूर होंगी. नए काम की शुरुआत या करियर में परिवर्तन होगा. इस सप्ताह लाभकारी यात्रा हो सकती है. परिवार का माहौल सकारात्मक रहेगा.
8. वृश्चिक- ये सप्ताह सामान्य से अच्छा रहेगा. काम की सभी रुकावटें दूर रहेंगी. संपत्ति या वाहन खरीद सकते हैं. पैसे भी रफ्तार से खर्च हो सकते हैं. संतान पक्ष के लिए चीजें बेहतर होंगी और संतान उन्नति करेगी.
9. धनु- स्वास्थ्य और ऑफिस के विवादों को लेकर सावधान रहें. तनाव चिड़चिड़ापन थोड़ा बढ़ सकता है. धन की स्थिति संतोषजनक है. परिवार की स्थिति बेहतर दिख रही है. करियर में कोई बड़ा परिवर्तन होगा.
10. मकर- मानसिक चिंताओं से बाहर निकलने का प्रयास करें. करियर, धन और परिवार का मामला अच्छा है. पुरानी बातों को सोचकर और बेवजह की काल्पनिक चिंता करके परेशान न हों. विद्यार्थी शिक्षा पर फोकस करें. इस सप्ताह नौकरी में फायदा होगा.
11. कुंभ- ये सप्ताह व्यस्त रहने वाला है. काम का तनाव थोड़ा परेशान करेगा. बड़े महत्वपूर्ण काम भी बन जाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपको सराहना मिल सकती है. सेहत अच्छी रहेगी. नया काम करना चाहते हैं तो विचार कर लें. योजना बना के प्लानिंग करें बहुत अच्छा रहेगा.
12. मीन- मीन वालों की इस सप्ताह करियर में सभी मुश्किलें दूर होंगी. नौकरी या नया काम शुरू होगा. रिश्तों में तनाव समाप्त होगा. दौड़ भाग इस सप्ताह में थोड़ी रहेगी. प्रतिष्ठा और सम्मान भी बढ़ेगा.